Aashiyana Muhim: गांव कड़्याल की साध-संगत ने जरुरतमंद विधवा को बनाकर दिया ‘आशियाना’

Welfare Work
Sangrur News: घर बनाने की सेवा में जुटे सेवादार

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर कर रही मानवता भलाई के कार्य | Welfare Work

  • उक्त महिला ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से किया धन्यवाद
  • मात्र कुछ ही घंटों में बनकर तैयार हुआ मकान

दिड़बा मंडी/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Work: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक दिड़बा की साध-संगत द्वारा ‘आशियाना मुहिम’ के तहत गांव कड़्याल में एक जरूतमंद विधवा महिला को पूरा घर बनाकर दिया गया है। Sangrur News

जानकारी के अनुसार 85 मैंबर मलकीत इन्सां, रामपाल इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रेम इन्सां व प्रेमी सेवक कुलवंत इन्सां कड़्याल ने बताया कि एक अति जरूरतमंद विधवा महिला दर्शना कौर, जिसके पति की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है व उसके 5 बच्चे हैं, उसके घर की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई थी और वह उसी जर्जर घर में जीवन यापन करने को मजबूर थी। वहीं बारिश के दिनों में तो इस घर की हालत और भी दयनीय हो रही थी, जिसमें परिवार का रहना बहुत ही मुश्किल था। इस दौरान इस बारे में ज्यों ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही निर्णय लेते हुए कुछ ही घंटों में उक्त महिला को पूरा घर बनाकर सौंप दिया। Welfare Work

वहीं इस महान कार्य की पूरे गांव में चर्चा हो रही है कि डेरा श्रद्धालुओं ने रातों-रात किसी जरूरतमंद महिला को मकान बनाकर दिया है। सेवादारों ने बताया कि घर बनाने की सेवा रात 8 बजे शुरु हुई थी और लगभग दो बजे तक पूरा घर बनकर तैयार हो गया था। वहीं अपने इस नए बने घर को देख उक्त विधवा महिला व उसके बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे। उन्होंने सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का इस मदद के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। वहीं ग्रामीणों ने भी डेरा श्रद्धालुओं के इस नेक कार्य की दिल से प्रशंसा की और साध-संगत ने भी पूज्य गुरु जी तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके मिस्त्री की सेवा वीर मीत इन्सां, सतपाल इन्सां, मनजीत इन्सां, गुरप्यार, सन्दीप इन्सां, गुरजंट इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने निभाई। Welfare Work

इसके अलावा गांव कड़्याल की प्रेमी समिति सेवादार सुखचैन इन्सां, जसनेज, सुखबीर, जनक लाल, प्रीती कौर, सन्दीप कौर, गुरविन्दर कौर व मनप्रीत कौर, करमजीत कौर सहित अन्य साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें:– किसी के कहने से सेवा-सुमिरन ना छोड़ो: पूज्य गुरु जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here