उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांं की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मानवता भलाई के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। (Uklana) डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा 156 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं। बेजुबानो की मदद करना भी इनमें मानवता भलाई के कार्यो के तहत आता है। जानकारी के अनुसार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार बजरंग सोनी इन्सां बरवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव ढाणी खान बहादुर बरवाला के पास गाय के बछड़े को आवारा कुत्ते काट रहे थे।
यह भी पढ़ें:– आत्मनिर्भर भारत के लिए महिला उद्यमिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
जब इस बात का धोला इन्सां राजली, भगवानदास इन्सां व भूपेंद्र इन्सा राजली 85 मेंबर को पता चला (Barwala) तो उन्होंने गाय के बछड़े को अपनी गाड़ी में बैठाकर आवारा कुत्तों से बचाकर इंसानियत का फर्ज निभाया और उसे सुरक्षित बनभौरी रोड स्थित गौशाला में छोड़ा गया। गाय के बछड़े को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह सेवादारों का व पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का बार-बार धन्यवाद कर रहा हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।