साध -संगत द्वारा विधवा बहन के लिए मकान का निर्माण सराहनीय कार्य – नवनिर्वाचित सरपंच सुभाष चंद्र
- आशियाना मुहिम के तहत बना कर दिया गया मकान
उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से 146 मानवता भलाई के कार्य साध संगत द्वारा सुचारू रूप से किए जा रहे हैं। वर्तमान में पूज्य गुरु जी के दिशा निदेर्शानुसार डेरा सच्चा सौदा की साध – संगत 146 मानवता भलाई के कार्य देश विदेश में बढ़-चढ़कर कर रही है। रक्तदान, आंखें दान, गुर्दा दान, सफाई अभियान, आशियाना मुहिम के तहत जरूरतमंद परिवारों को मकान बना कर देना कुछ ऐसे कार्य हैं जिनके लिए डेरा सच्चा सौदा संस्था का नाम गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड्स , इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो चुका है।
उकलाना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा आशियाना मुहिम के तहत बना कर दिया गया मकान
इसी कड़ी में आशियाना मुहिम के तहत उकलाना ब्लॉक की साध-संगत ने गांव खरखड़ा में विधवा बहन संतोष पत्नी स्वर्गीय सतपाल को मकान बनाकर दिया गया। सैकड़ों सेवादार जिनमें चिनाई के मिस्त्री वह अन्य सेवादारों ने विभिन्न सेवा कार्यो में अपनी आहुति दी। ब्लाक भंगीदास नरेश इन्सां व 45 मेंबर कृष्ण इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन निर्माण के तहत संतोष इन्सां को 13 ” 15 का कमरा , 5 ” 8 ” टॉयलेट , 8 ” 8 की रसोई व 45 फीट की दीवार बना कर दी गई। मात्र 2 दिनों में ब्लॉक की साध-संगत ने पूर्ण रूप से मकान बना कर दिया। इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास नरेश इन्सां, 45 मेंबर कृष्ण इन्सां, डॉ राणा इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, मंगत इन्सां, भागवंती देवी इन्सां, संजय इन्सां, महिमा इन्सां , बाला इन्सां , मंजू इन्सां, मनजीत इन्सां, श्यामलाल इन्सां, पिंकी इन्सां, डॉ दिलीप इन्सां, सूबे सिंह इन्सां, रवि इन्सां, भंगी दास पवन इन्सां, बहन सरोज इन्सां, रामनिवास इन्सां, समस्त मिस्त्री व सैंकड़ों की संख्या में साध-संगत ने भवन निर्माण का कार्य पूरा किया।
सच कहूँ से बातचीत में ब्लाक भंगीदास नरेश इन्सां व 45 मेंबर कृष्ण इन्सां ने बताया की डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा 146 मानवता भलाई के कार्यों में एक जरूरतमंद बहन संतोष इन्सां को मकान बनाकर दिया गया। जिसमें एक कमरा , टॉयलेट , रसोई व 45 फीट की दीवार शामिल है। आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉक की साध-संगत ने अब तक कुल 5 जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर दिए हैं। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जरूरतमंद परिवारों के लिए इस तरह के मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। गांव खरकड़ा के भंगी दास मंगत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से आशियाना मुहिम के तहत जो मकान बना कर दिया गया है इसके लिए खरखड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच सुभाष चंद्र हमारे बीच बधाई देने के लिए आए हैं हम उनका स्वागत करते हैं। हम उकलाना ब्लॉक की साध -संगत की तरफ से और गांव खरकड़ा की संगत की तरफ से नवनिर्वाचित सरपंच साहब का धन्यवाद करते हैं जो हमारा होंसला बढ़ाने के लिए यहां आए हैं। हम ऐसे ही आगे भी मानवता भलाई के कार्य करते रहेंगे। उकलाना ब्लॉक की साध-संगत ने बड़े उत्साह लगन व तहदिल मात्र 2 दिनों में पूरा मकान बना कर दिया।
साध -संगत द्वारा विधवा बहन के लिए मकान का निर्माण सराहनीय कार्य: नवनिर्वाचित सरपंच सुभाष चंद्र
खरकड़ा गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सुभाष चंद्र ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रेमीयों ने जो विधवा बहन का मकान बनाया है इसके लिए डेरा सच्चा सौदा की संगत – का बहुत धन्यवाद । किसी विधवा का मकान बनाया है बहुत ही अच्छा काम किया है । डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक उकलाना की साध – संगत ने जो मकान बनाया है बहुत ही सराहनीय कार्य है। हमारे लायक जो भी सेवा होगी हम उसे पूरा करेंगे साथ देंगे ।
-नवनिर्वाचित सरपंच -सुभाष चंद्र गांव खरकडा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।