Tamil Nadu: तमिलनाडू की साध संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

Chennai
Chennai : तमिलनाडू की साध संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

चेन्नई (तमिलनाडू)। Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देश भर में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न मानवता भलाई केंद्रों में मीठे पानी की छबील व जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताबें वितरित की गई। वहीं चेन्नई की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पवित्र शाही नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। Chennai

गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर कविराजों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान भी किया। नामचर्चा में आस-पास के गांवों व शहर से भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर एकाग्रता से भजन बंदगी सुनी। वहीं जिम्मेवारों ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 5 जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, 20 बच्चों को किताबें, मिठाइयां, फल और स्नैक्स वितरित किया गया। Chennai

यह भी पढ़ें:– दीपों की कतारों व लडिय़ों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया रोड़ी के गांव बप्पां का मानवता भलाई केन्द्र