सुनाम ऊधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिन्द )। पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में सुनाम ब्लाक के गांव टिब्बी रविदासपुरा के प्रेमी सेवक प्रकाश सिंह इन्सां ने अपने घर में नामचर्चा करवाई। नामचर्चा दौरान प्रेमी सेवक के परिवार द्वारा पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में जरूरतमंद छोटे बच्चों को गर्म वस्त्र बांटे। इस संबंधी प्रेमी सेवक प्रकाश सिंह इन्सां ने साध-संगत को पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की बधाई दी व कहा कि हमें पूज्य गुरू जी द्वारा हमेशा मानवता भलाई के कार्यों पर चलने का संदेश दिया जाता है व पूज्य गुरू जी ने खुशी-गमी के मौके पर जरूरतमंदो की मदद करने की प्रेरणा दी है।
यह भी पढ़ें:– ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला बाहर, पहुंचाया अस्पताल
उसी के तहत पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में उन्होंने 20 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र बांटे हैं। इस मौके स्याम सिंह इन्सां, सूबा सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक पाली इन्सां, जीत सिंह इन्सांं, मनोज इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, रानी कौर इन्सां, बंसो कौर इन्सां, लवदीप इन्सां, बंटी इन्सां, जसप्रीत इन्सां, मनी इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी।
साध-संगत ने नामचर्चा में गाया गुरूयश
सुनाम ऊधम सिंह वाला। पावन एमएसजी महा रहमो कर्म माह की खुशी में सुनाम ब्लाक की ब्लाक स्तरीय स्पैशल नामचर्चा नामचर्चा घर सुनाम में धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लाक भंगीदास रणजीत सिंह इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर की। कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों में से शब्दवाणी की। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा से विशेष तौर पर पहुंचे स्टेट कमेटी के सदस्यों ने साध-संगत के साथ पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 151 कार्यों के बारे में चर्चा की। इस मौके स्टेट कमेटी मैंबरों के अलावा 25 मैंबर, 15 मैंबर, सुजान बहनें, गांवों के प्रेमी सेवक व साध-संगत उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।