Singapore: सिंगापुर की साध संगत ने लगाए 21 पौधे

Singapore
Singapore:

सिंगापुर (सच कहूँ न्यूज)। Singapore: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह जनवरी की खुशी में सिंगापुर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर समिति के सदस्यों की ओर से नैशनल पार्क संस्था के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर समिति के सदस्यों की ओर से 21 पौधे लगाए गए। पौधारोपण को लेकर साध संगत में बड़ा उत्साह पाया गया। Singapore

साध संगत के स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं के तहत डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेश में स्थित साध संगत के द्वारा 167 मानवता भलाई कार्यों को बड़े उत्साह से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में साध संगत के द्वारा रक्तदान, पौधारोपण, सफाई अभियान इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं। विदेश में रहते हुए साध संगत पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए समय निकाल कर जरूरतमंदों की सेवा करती है। Singapore

यह भी पढ़ें:– Ahmedabad News: अहमदाबाद में साध संगत ने 106 बच्चों को दिये गर्म कपड़े, गाया गुरुयश