सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आगमन की खुशी में ब्लॉक शाह सतनाम जी पुरा की साध-संगत ने मिठाइयां बांटकर और घी के दीये जगाकर खुशियां मनाई। ब्लॉक की साध-संगत ने पूरे ब्लॉक को घी के दीयों और रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया। वहीं लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
देर सायं साध-संगत ने जागो निकाली और नाचते-गाते हुए शाह सतनाम जी धाम में पहुंचकर घी के दीये जगाए। जिम्मेवारों ने कहा कि आज जो खुशी हो रही है, उसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सतगुरु जी ने फादर्स डे पर ऐसा तोहफा दिया है, जो अमूल्य है। सतगुरु जी के चरणों में अरदास है कि हमें मानवता भलाई के 139 कार्यों को बढ़ चढ़कर करने का बल बख्शें।


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।