आशीर्वाद मुहिम के तहत जरूरत का सामान देकर पेश की इसांनियत
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए 147 मानवता भलाई कार्र्यां में ‘आशीर्वाद’ मुहिम के जरूरतमंद बेटियों के हाथ पीले करने में मद्दगार साबित हो रही है। इसी मुहिम के तहत एक बार फिर शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने 18वीं शादी में सहयोग कर इंसानियत का परिचय दिया। सेवादार बहन आशा इन्सां ने बताया कि उन्हें पता चला कि ख्योवाली ढाणी में राजरानी की बेटी ज्योती रानी की शादी 7 दिसम्बर-2022 को तय की गई है। पिता इन्द्र सिंह की कैंसर से मौत के बाद घर की सारी जिम्मेवारी माता कंधों पर आ गई।
यह भी पढ़ें:– पदमपुर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन
बेटी की शादी में मदद को लेकर जब माता ने डेरा श्रद्धालु से गुहार लगाई तो शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने मदद करने का फैसला लिया। सेवादार बहन-भाईयों ने बेटी की शादी के लिए जरूरत का सामान देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। वहीं डेरा श्रद्धालुओं द्वारा की गई मद्द पर राजरानी इन्सां ने पूज्य गुरु जी व शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत का आभार जताया।
शादी में ये दिया सामान
डेरा श्रद्धालुओं ने बेटी को आशीर्वाद के रूप में डबल बैड, डबल की चादरें, दो गद्दे, दो सिराने, एक पेटी, दो रजाईयां, दो दरियां, दो खेस, दो दीवान की चादरें, एक दीवार घड़ी, 15 सूट, 11 सूट लड़की के, 4 सूट लड़के के, एक मेकप किट, 2 कुर्सियां, एक पर्स, 32 बर्तन और 1100 रुपए शगुन के रूप में दिये।
बेटी की शादी में इन्होंने किया सहयोग
आशा सुजान बहन, वीना अरोड़ा, वीना सोनी, रजनी सोनी, दलजीत इन्सां, किरण, प्रभा इन्सां, सिमरन इन्सां, अनीता चावला, अनीता सिंगला, सुमन इन्सां, राजमुखीजा, राजो इन्सां, चंचल इन्सां, हरविन्द्र इन्सां, रमन इन्सां, सतपाल इन्सां 15 मैंबर, सूरत सिंह इन्सां, राज राणा, कैलाश इन्सां, नीलम इन्सां, आदि ने सहयोग दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।