ब्लॉक संगरूर के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को सेल्यूट
- पुत्र से मिल भावुक हुआ पिता दविन्द्र सिंह, किया शुक्राना
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 156 मानवता भलाई के कार्यों में तत्परता से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक संगरूर के सेवादारों द्वारा एक लावारिस हालत में मिले व्यक्ति को देखभाल के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा संगरूर के सेवादार रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगराज सिंह ने बताया कि उन्हें स्थानीय क्षेत्र की प्रेम बस्ती रोड़ पर एक मंदबुद्धि व्यक्ति लावारिस हालत में मिला। वे उसे अपने घर लेकर आए और नहलाने के बाद उसे वस्त्र पहनाए और खाना खिलाया। उक्त व्यक्ति ने फिर अपना नाम तोताराम बताया और पारिवारिक सदस्यों का संपर्क भी बताया। संपर्क करने पर पाया गया कि वह उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से मीरगंज कस्बे का रहने वाला है और उसकी आयु 37 वर्ष है। सेवादारों ने उसके परिजनों से वहट्सएप पर वीडियो काल के तहत तोता राम की बात भी करवाई, जिसके बाद तोता राम के परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
यह भी पढ़ें:– समलैंगिक विवाह का केंद्र सरकार ने किया विरोध, पूज्य गुरु जी की मुहिम का असर
रविवार को तोता राम के पिता दविन्द्र सिंह उसे लेने के लिए संगरूर के नामचर्चा घर में पहुंचे और कागजी कार्रवाई करने उपरांत तोता राम को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। यही नहीं सेवादारों ने खुद के खर्च पर दोनों पिता-पुत्र को बरेली की ट्रेन में बिठाकर रवाना भी किया। इस सेवा कार्य में जसपाल इन्सां, नाहर सिंह काला, दिक्शात गर्ग, प्रदीप इन्सां, रवि इन्सां, बंटी इन्सां व सुखचैन इन्सां शामिल रहे।
मेरा पुत्र ढाई साल से लापता था और हमने सभी जगहों पर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। फिर हमने थाने में पुलिस रिपोर्ट भी करवाई, लेकिन तोता राम के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। पूरा परिवार थक हार गया था और परेशान था। मेरा बेटा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है। बस हम परमात्मा से यही दुआएं करते थे कि हमारा पुत्र घर वापिस आ जाए। आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चल रहे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की बदौलत मुझे मेरा पुत्र मिल गया। मैं तहदिल से पूज्य गुरु जी व सेवादारों का शुक्राना करता हूँ।
-दविन्द्र सिंह, तोता राम का पिता