बिहार के रहने वाला राजिंदर को इलाज के बाद पहुंचाया पिंगलवाड़ा
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Welfare Works: डेरा सच्चा सौदा की पवित्र प्रेरणा से ब्लॉक संगरूर के सेवादारों ने एक और मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की देखभाल कर पिंगलवाड़ा आश्रम में भर्ती करवाया। जानकारी देते हुए रिटा. इंस्पेक्टर जुगराज सिंह ने बताया कि नाभा गेट संगरूर रोड पर एक विक्षिप्त व्यक्ति गर्म वस्त्र पहनकर लावारिस हालत में घूम रहा था, जिसकी हालत दयनीय थी। उक्त युवक की सूचना डेरा श्रद्धालु बलदेव इन्सां ने ब्लॉक के जिम्मेवारों को दी। जिसके बाद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार विवेक शंटी तुरंत पहुंचे और उसकी देखभाल करने लगे।
वहां मौजूद अन्य सेवादारों की मदद से मंदबुद्धि व्यक्ति को नहलाया गया, नए कपड़े पहनाए गए और खाना खिलाया गया। जब मंदबुद्धि व्यक्ति से उसका नाम व घर के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम राजिंदर शाह निवासी बिहार राज्य बताया, लेकिन सही ठिकाना नहीं बता सका। सेवादारों ने सबसे पहले स्थानीय थाने में रिपोर्ट दी और मेडिकल जांच के बाद संभाल के लिए पिंगलवाड़ा आश्रम में भर्ती कराया गया। इस मौके पर हरविंदर धीमान बब्बी, सतपाल, ध्रुव गर्ग व अन्य सेवादारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Mother’s Day: मदर्स-डे पर महिला पुलिस का कौशल प्रदर्शन