दिहाड़ी-मजदूरी के लिए असम से आए शख्स को असामाजिक तत्वों से बचाया

साध-संगत ने की सार-संभाल, परिजनों से किया जा रहा है संपर्क

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। बहिपुखरी असम का रहने वाला लगभग 18 वर्षीय भूखा प्यासा ठंड से ठिठुरता हुआ एक युवक संगरिया रेलवे स्टेशन पर लोगों से मदद मांगता हुआ इधर-उधर भटक रहा था लेकिन उसकी मदद करने को कोई तैयार नहीं हो रहा था। हालातों और कर्मों की मार झेलते हुए उस बच्चे के पीछे नशेड़ी किस्म के लोग लगे हुए थे जो उसका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में वहां पर मौजूद सेवादार भाई राजकुमार इन्सां की नजर उस पर पड़ी तो सेवादार भाई ने पास जाकर स्थिति को संभाला और नशेड़ियों को वहां से हटाते हुए सहायता के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई लालचंद इन्सां से संपर्क किया।

सेवादार भाइयों ने मौके पर आकर सच्चाई जानने की कोशिश की तो उस युवक ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसका नाम राहुल ओरंग और उसके पिता का नाम मटकू सिंह है। वह गांव बहिपुखरी जिला मजबट आसाम का निवासी है। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उसके घर की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। ऐसे में उसके गांव का एक युवक अमित जो कि दिल्ली में काम करता है, ने उसे संगरिया के पास बशीर गांव में किसी के घर पर काम पर रखवाया। काम की अधिकता व घर से दूर होने की वजह से वहां उसका मन नहीं लगा और उसने अपने गांव जाने के लिए कहा। वहां पर गांव जाने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से वह बीती रात को वहां से भाग निकला।

इस तरह वह भूखा-प्यासा चलता हुआ संगरिया के रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। यहां पर मुझे अकेला पाकर कुछ नशेड़ी किस्म के लोग मेरे पीछे लग गए लेकिन अब उसे समझ नहीं आ रही थी कि उसे किधर जाना है। उस बच्चे की पूरी दास्तां सुनने के बाद सेवादार भाई उसे पुलिस थाना में लेकर गए और पुलिस प्रशासन को उसकी सूचना दी। सेवादार भाई लालचंद इन्सां ने बताया कि राहुल के पास से मिले फोन नंबरों के आधार पर संगरिया पुलिस थाना के एसआई रणवीर सिंह की सहायता से असम में रह रहे उसके भाई लक्ष्मण से संपर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही उसे दिल्ली में रह रहे उसके गांव के लोगों के पास छोड़ दिया जाएगा। इस पुनीत कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई लालचंद इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, राजकुमार इन्सां, जगजीत इन्सां, अमराराम इन्सां, सीएलजी सदस्य अमरनाथ पेंटर का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।