एक और मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति का सहारा बने सेवादार

परिजनों की तलाश जारी

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई इंसानियत मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया (Sangaria) के डेरा श्रद्धालुओं ने दर-बदर होकर ठोकरें खा रहे मंदबुद्धि की सार-संभाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें:– सराहनीय : डॉ. प्रवीण ने बारिश के बीच छाता लगाकर किया भैंस का ऑपरेशन, पेट से निकाली कीलें

जानकारी के अनुसार गत दिवस हनुमानगढ़ रोड रतनपुरा कैंचियां पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सुरेन्द्र जग्गा इन्सां को एक लावरिस हालत में मंदबुद्धि दिखाई दिया जो कई दिनों से भूखा था और अपनी ही धुन में अकेला बोलता हुआ सड़क पर जा रहा था। सुरेंद्र इन्सां ने उक्त व्यक्ति की सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां को दी। सेवादार भाई ने मौके पर आकर उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की तो उसने अपना नाम सन्नी पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी संगोजला कपूरथला बताया। ऐसे में सेवादार भाइयों की ओर से इसकी सूचना पुलिस थाना में करने के बाद उसे नामचर्चा घर रतनपुरा में लाया गया।

सबसे पहले नहला कर उसके कपड़े बदले। जिसके बाद उसे भरपेट भोजन खिलाया। उसकी अच्छे से देखभाल के बाद उसमें आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिला। अब सेवादार भाई उसके परिजनों की तलाश करने में जुट गए हैं। सोशल मीडिया और कपूरथला ब्लॉक के जिम्मेवार भाइयों की सहायता ली जा रही है। इस सेवा कार्य में भंगीदास जसविंदर सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, अमराराम इन्सां व बनारसीदास जग्गा का विशेष सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।