समस्तीपुर/बिहार (सच कहूँ न्यूज़)। Samastipur News: डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु किसी जरूरतमंद की मदद करना अपना धर्म समझते हैं। इसी कड़ी में समस्तीपुर (बिहार) की साध-संगत ने 200 जरूरतमंद बच्चों को पेन और कॉपी वितरित किए गए। इस कार्य पर बच्चों के माता पिता ने पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन्य है ऐसे सतगुरु जो अपने अनुयायियों में ऐसी परहित की प्रेरणा भरते हैं। वहीं उन्होंने साध-संगत का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डेरा अनुयायी वास्तव में इंसानियत के मसीहा हैं जो जात, धर्म व मजहब से ऊपर उठकर लोगों की मदद करते हैं। Bihar
यह भी पढ़ें:– इन्सानियत: लुधियाना की साध-संगत ने 70 जरूरतमंदों को बांटे गर्म वस्त्र