परिवार ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का किया शुक्राना
सरसा (सच कहूँ/ मांगे लाल)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 147 मानवता भलाई कार्य अभियान को निरंतर करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उनके द्वारा अपने इन कार्यों को अपने दैनिक जीवन की कार्यशैली में ही शामिल कर लिया गया है। भले ही वो रक्तदान करना हो, नेत्रदान हो, शरीरदान हो, जरूरतमंद कन्या की शादी में सहयोग हो, वे इसके लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी मोक्षपुर धाम बैकुंठपुर में बजा MSG के नाम का डंका
इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए रानियां निवासी एक जरुरतमंद परिवार की लड़की की शादी में गांव रंगड़ी खेड़ा, से डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व यहां के युवा साथियों ने मिलकर लड़की की शादी में सहयोग दिया। आर्थिक तौर पर कमजोर लड़की के परिवार को जब डेरा सच्च सौदा की साध-संगत द्वारा सहयोग किय गया तो इस दौरान लड़की के परिजन भावुक हो गए और उन्होंने साध-संगत व पूज्य गुरु जी का तहदिल से धन्यवाद किया। इस दौरान स्थानीय साध-संगत ने अन्य लोगों से जरुरतमंदों की सहायता करने की अपील की।
इस अवसर पर गांव रंगड़ी खेड़ा के भंगीदास हिमांशु चोपड़ा, काला सरपंच, राकेश छाबड़ा, रेशम सिंह इन्सां, गुरमेल मशाल, डॉ. इकबाल इन्सां, कोमल कोचर, दयानंद यादव, बब्बू जेसीबी, कृष्ण यादव, संतरो इन्सां, सुलखन इन्सां, योगेश इन्सां, तुषार ग्रोवर सरसा, गुलशन चोपड़ा, कश्मीर चोपड़ा, आत्माराम सरसा, अमन खुराना सरसा, राजू लूथरा सरसा, महेश तागरा, सतीश छाबड़ा, मांगेराम छाबड़ा, डॉ. सुरेंद्र नटार, अमित चोपड़ा व राजेन्द्र मोंगा सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।