बेटी के परिजनों ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत को तहेदिल से किया धन्यवाद | Welfare Works
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर 163 मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक बठिंडा के एरिया प्रताप नगर की साध-संगत ने अपने क्षेत्र के एक जरूरतमन्द परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। Welfare Works
इस संबंधी जानकारी देते एरिया प्रेमी सेवक जगजीत इन्सां व प्रेमी सेवक बहन प्रवीन इन्सां ने बताया कि प्रताप नगर गली नं.27 की निवासी माता राज रानी पत्नी स्व. कृपाल सिंह की दोहती निवासी गोपाल नगर, गली नं.8/3 की शादी रखी गई थी व साध-संगत द्वारा उसकी शादी में घरेलू सामान देकर देकर मदद की गई है। उन्होंने बताया कि राज रानी की लड़की के परिवार में 3 लड़कियां व एक लड़का है, वह अपने परिवार का पालन पोषण बहुत ही मुश्किल से करती है। उसकी दूजी लड़की जिसकी शादी होनी थी और वह शादी का खर्च उठाने में असमर्थ थी। Welfare Works
परिवार की आर्थिक हालत को देखते उन्होंने एरिया की साध-संगत ने जरूरत का सामान लड़की की शादी में मदद की है। सेवादारों द्वारा की गई इस मदद के लिए परिवारक सदस्यों व उनके रिश्तेदारों ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का तहदिले से धन्यवाद किया। क्षेत्रवासियों ने सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसाा की। इस मौके प्रेमी समिति सेवादार 15 मैंबर जोगिन्दर इन्सां, दयाल इन्सां, सुनील इन्सां, सुन्दर इन्सां, तारा सिंह इन्सां, 15 मैंबर बहनें शकुंतला इन्सां, उर्मिला इन्सां, प्रेम इन्सां व ऊषा इन्सां उपस्थित थे। Welfare Works
यह भी पढ़ें:– कविता – माँ मैं फिर आऊंगा