डेरा सच्चा सौदा के नाम सौंपा प्रशंसा पत्र | Portugal News
पुर्तगाल (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: डेरा सच्चा सौदा की ओर से दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर समिति के वॉलिंटियर्स विदेशों में भी मानवता भलाई के कार्यों को बड़े उत्साह से कर रहे हैं। इसी कड़ी के चलते बीते दिन पुर्तगाल की साध संगत की ओर से एमएसजी भंडारा माह की खुशी में आईपीएसटी लिस्बन पुर्तगाल हॉस्पिटल में ब्लड कैंप लगाया गया। Portugal News
इस दौरान साध संगत की ओर से 27 यूनिट रक्तदान किया गया। कैंप में कई स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान को लेकर साध संगत में भारी उत्साह पाया गया। दूर दूर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के वॉलंटियर्स रक्तदान करने के लिए पहुंचे। साध संगत के इस उत्साह को देखकर ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से भरपूर सराहना की गई और पूज्य पिता जी नाम प्रशंसा पत्र भी दिया गया। Portugal News
इस मौके 85 मेंबर, 15 मेंबरों व प्रेमी सेवक ने भी बताया की साध संगत समय-समय पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ओर से चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यो में भाग लेते रहती है। इस मौके 85 मेंबर अमरजोत इंसा ने भी अपना जन्म दिन रक्तदान करके मनाया है और पूज्य पिता जी का तहदिल से शुक्राना किया। Portugal News
यह भी पढ़ें:– Pickpockets Arrested: बसों में जेब काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार