पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर कर रही मानवता भलाई के कार्य
- साध-संगत द्वारा किए गए उक्त मानवता भलाई के कार्यों की पूरे क्षेत्र में हो रही भरपूर चर्चा
- बीमारी व गरीबी के सताए प्रगट सिंह ने ली राहत की सांस
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक बंमना की साध-संगत (Welfare Work) ने महज एक ही दिन में दो जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर दिए हैं। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए गए इस कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। ब्लाक बंमना की साध-संगत ने गांव गाजीपुर व गांव खत्तरी वाला के दो विभिन्न जरूरतमंद परिवारों का सहारा बनकर उनके पक्के मकान का सपना पूरा किया है, जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
यह भी पढ़ें:– सीमा रानी ने भी लिखवाया देहदानियों में नाम
जानकारी के अनुसार ब्लाक बंमना के जिम्मेवारों ब्लाक प्रेमी सेवक जगदीप इन्सां, गुरप्रीत इन्सां व हैरी इन्सां ने बताया कि गांव गाजीपुर का प्रगट सिंह बहुत ही दयनीय हालत में अपने घर का गुजारा चला रहा था और उसका घर बिल्कुल ही दयनीय हालत में था। स्थिति इतनी खराब थी कि यह घर कभी भी गिर सकता था। उन्होंने बताया कि उक्त युवक बकरियां चराकर अपने घर का गुजारा कर रहा था और इसकी पत्नी भी मानसिक तौर पर परेशान रहती है। इस संबंधी जब ब्लॉक के जिम्मेवार सेवादारों को पता चला तो जिम्मेवारों ने आपस में विचार कर इस जरूरतमंद परिवार का मकान बनाने का बीड़ा उठाया। ब्लाक बंमना की साध-संगत ने पूरा सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि पहले तो खस्ताहालत घर को गिराया गया व उसके बाद उसी जगह पर ही प्र्रगट सिंह को नया मकान कुछ ही समय में बनाकर दिया गया। (Welfare Work) वहीं प्रगट सिंह ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि उसके लिए पक्का घर बनाना एक सपना ही था, लेकिन साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उसके इस सपने को कुछ ही समय में ही पूरा कर दिया।
इस मौके मैंबर 85 गुरचरन इन्सां, 85 मैंबर बहन पूजा इन्सां, नीलम इन्सां, पवन इन्सां, दीपक इन्सां, विजय इन्सां, मनप्रीत इन्सां, लाभ इन्सां, हरजिन्द्र इन्सां, कृष्ण इन्सां, लखवीर सिंह इन्सां, बलजीत सिंह इन्सां, मक्खन इन्सां, साधूू इन्सां सहित विभिन्न गांवों की साध-संगत उपस्थित थी।
सेवादारों द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य प्रशंसनीय: सरपंच
गांव गाजीपुर के सरपंच जसवंत सिंह ने मकान बनाने की शुरूआत करवाई। (Welfare Work) उन्होंने साध-संगत के जज्बे की तारीफ करते कहा कि जो काम जरूरतमंदों के लिए सरकारों को करने चाहिए, वह डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा कुछ ही समय में प्रगट सिंह को मकान बनाकर दिया गया है। उन्होंने साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।
विधवा महिला व उसकी बेटी का सहारा बनी साध-संगत
वहीं ब्लाक बंमना की साध-संगत द्वारा इसी दिन दूसरा पक्का आशियाना गांव खत्तरीवाला की विधवा महिला मीना रानी को बनाकर दिया गया। विधवा मीना रानी व उसकी बेटी दोनों ही खस्ताहाल घर में रह रही थीं, व मजदूरी कर अपने घर का गुजारा चला रही थीं। इनके पास कमाई का कोई साधन नहीं था, जिससे कि वह अपने खसता हालत मकान को फिर से बनवा सकें। उक्त परिवार के आर्थिक हालातों से अवगत होने के बाद साध-संगत ने परिवार को मकान बनाकर देने का बीड़ा उठाया। ब्लाक बंमना की साध-संगत द्वारा कुछ ही घंटों में उक्त परिवार को पक्का मकान बनाकर सौंप दिया।
अपना पक्का घर बनता देख मां-बेटी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। (Welfare Work) जिम्मेवारों ने बताया गांव बंमणा, गाजीपुर, कुलबुरछा, काहनगढ़, गाजेवास आदि गांवों की साध-संगत द्वारा इन मकानों में अपना सहयोग दिया गया। साध-संगत द्वारा मकान बनाने के किए जा रहे कार्यों की गांवों के लोगों ने भी भरपूर प्रशंसा की व हैरानी जताई कि सभी सेवादारों ने इस काम को अपना समझ कर कुछ ही समय में दो जरूरतमंदों को उनके पक्के घरों में बिठा दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।