समाज के गणमान्य लोगों ने की सराहना
ओढां। (सच कहूँ/राजू) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानव हित में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यां का अनुसरण करते हुए साध-संगत मानव सेवा में तन्मयता से जुटी हुई है। इसी कड़ी में गांव ओढां की साध-संगत ने पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां के पावित्र जन्मदिवस की खुशी में गांव में मुख्य मार्गां व मुख्य जगहों पर गांव व उनकी दूरी दर्शाने वाले बोर्ड लगाए हैं। इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है। ओढां के भंगीदास सेवादार जीवनपाल इन्सां ने बताया कि ओढां में मुख्य रास्तों पर गांव व किलोमीटर दर्शाने वाले बोर्ड न लगे होने के चलते बाहर से आने वाले लोगों को इधर-उधर पूछकर जाना पड़ता था।
जिसके बाद गांव की साध-संगत ने नामचर्चा के दौरान आपसी विचार विमर्श कर इस कार्य को पारित किया। उन्होंने बताया कि ओढां में नुहियांवाली व घुंकावाली मार्ग, नेशनल हाईवे पर पेट्रोल के पास व सरसा की तरफ बने डिवाइडर के कट व बाबा रामदेव मन्दिर के पास बने मुख्य कट सहित 5 बोर्ड लगाए गए हैं। इस कार्य को नौजवान समिति व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने साध-संगत के सहयोग से मंगलवार रात्रि 3 घंटे में पूरा कर दिया। सुबह जब लोगों ने बोर्ड लगे देखे तो लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का समाजसेवा में कोई सानी नहीं है।
‘‘भंगीदास जीवनपाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए ओढां की साध-संगत मानवता भलाई कार्यां बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। गौरतलब हो कि ओढां की साध-संगत ने कुछ दिन पूर्व स्थानीय बस अड्डे में पेयजल की किल्लत के मद्देनजर वाटर कूलर भी स्थापित किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।