सराहनीय। सेवादारों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों की सहायता से किया कूड़ा-कर्कट का उठान
ओढां (सच कहूँ/राजू)। गांव ओढां की ग्राम पंचायत ने कार्यभार संभालते ही रविवार को स्वच्छता का झाड़ू चलाया। इस अभियान में डेरा अनुयायियों के अलावा अन्य धार्मिक संस्थाओं के लोगों, युवा क्लबों व ग्रामीणों ने सहयोग किया। अभियान की शुरुआत वेटनरी सर्जन डॉ. धर्मवीर पोटलिया ने की। जिसके बाद सभी लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए विभिन्न गली-मोहल्लों व मुख्य मार्गां पर साफ-सफाई की। इस अवसर पर डॉ. धर्मवीर ने ग्राम पंचायत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को इस स्वच्छता को बरकरार रखते हुए पूरा सहयोग करना है। उन्होंने इस कार्य में भाग ले रहे सेवादारों के भी समाजसेवी जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को इन सेवादारों के साथ सेवा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा: टोल प्लाजा फ्री करने के लिए ग्रामीणों ने मचाया बवाल
गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। जिसमें ग्रामीणों व युवा क्लबों के अलावा डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का सराहनीय सहयोग रहा। ये सफाई तभी कायम रह सकती है जब सभी लोग न केवल सहयोग करेंगे बल्कि स्वच्छता को अपनी जिम्मेवारी समझेंगे। गांव में समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
-संदीप सिंह, सरपंच।
सफाई के बाद चकाचक नजर आई गलियां
इस अभियान में डेरा सच्चा सौदा की स्थानीय साध-संगत का सराहनीय सहयोग रहा। तो वहीं अन्य धार्मिक संस्थाओं व युवा क्लबों ने भी सहयोग किया। इस अभियान के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व लोढरों की सहायता से कूड़ा-कर्कट उठाकर गांव से बाहर डाला गया। इस अभियान में सेवा का जज्बा देखते ही बनता था। जिन मुख्य मार्गां व गलियों में कुछ समय पहले कूड़ा-कर्कट बिखरा हुआ था वे सफाई के बाद चकाचक नजर आए।
सेवादारों ने थाना रोड, बस स्टैंड के निकट, पैट्रोल पंप रोड, पुरानी अनाज मंडी व सीएचसी रोड सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई करते हुए अविरुद्ध पड़ी नालियों को भी सुचारू किया। पैट्रोल पंप के निकट से निकलने वाली रोड पर नाली काफी समय से अविरुद्ध होने के चलते गंदा पानी ओवरफ्लो होकर वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ था। सेवादारों ने नाली की सफाई करते हुए इस समस्या का स्थाई रूप से हल कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।