रक्तदान कर मिसाल बन रहे ‘र्ट्यू ब्लड पम्प’
नागपुर (महाराष्ट्र)। ‘र्ट्यू ब्लड पम्प’ के नाम से पहचाने जाने वाले लाखों रक्तदाता अपने आप में समाज के लिए एक मिसाल हैं। जब भी इन्हें किसी जरूरतमंद के लिए रक्त की आवश्यकता का पता चलता है, अपना कामकाज छोड़ ये रक्तदाता तुरंत रक्तदान के लिए पहुँच जाते हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयाई अमृतपाल इन्सां, रंजीत इन्सां, फौजी गुरदीप इन्सां व भंगीदास संजय कलमकर इन्सां ने नागपुर के म्यो हॉस्पिटल में जरूरत अनुसार रक्तदान किया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई शिक्षाओं के मार्गदर्शन में मानवता भलाई की सेवा में अपनी आहुति देने वाले करोड़ों अनुयायी हर तीन महीने में रक्तदान कर ना जाने कितने ही जरूरतमंदों की जिंदगी बचा चुके हैं। आपको बता दें कि रक्तदान की सेवा में डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान के रूप में स्थापित हैं।
यह भी पढ़ें:– ‘चैट पे चैट’ भजन ने रच दिया इतिहास, भजन 1 करोड़ व्यूज के पार
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।