सेवादारों ने किए शादी के सब इंतजाम, जरूरतमंद बेटी को दिया घरेलू जरूरत का सामान, परिवार ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों का किया धन्यवाद
पुणे/महाराष्ट्र। (सच कहूँ न्यूज) सभी जाति-मजहब के लोगों को एकता का पाठ पढ़ाने वाले पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं के चलते डेरा सच्चा सौदा अनुयायी विश्वभर में 156 मानवता भलाई के कार्य कर इंसानियत की जीती-जागती मिसाल बन रहे हैं। पूज्य गुरुजी के मार्गदर्शन में जहाँ-कहीं भी उनके अनुयायियों को जरूरतमंद बेसहारा लोग नजर आते हैं, अपनी खुशी से ये सेवादार निस्वार्थ रूप से ऐसे जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर उनकी परेशानियों का निवारण करते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें:– चेहरे के डार्क सर्कल ऐसे हटाएं और रेशम सा निखार पाएं
सेवादारों ने की मदद
इसी प्रकरण में महाराष्ट्र के पुणे में जब डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों को एक ऐसे जरूरतमंद परिवार का पता चला जो अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ था तो पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं के मद्देनजर मुम्बई-पुणे के कुछ सेवादार उस बेटी और उसके परिवार के लिए मसीहा बन आए। बता दें कि पुणे की रहने वाली जय वनिता अपने पति स्वर्गीय महमूद की मृत्यु के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोरी के चलते अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ थी। इस बात का पता चलने पर मुम्बई-पुणे के सेवादारों ने उक्त शादी के आयोजन में शामिल होकर सभी प्रकार के इंतजाम करने के साथ-साथ लड़की को घरेलू जरूरत का सामान देकर मानवता का फर्ज़ अदा किया।
इस मौके पर लड़की व उनके समस्त परिवारजनों ने पूज्य गुरुजी व उपस्थित सभी सेवादारों का तहदिल धन्यवाद किया। उक्त सेवा में महाराष्ट्र के गुरदयाल इन्सां, गुरविंदर इन्सां, सुमेर इन्सां, लवली इन्सां, सुदेश इन्सां, गुरदीप इन्सां, सुरजीत इन्सां, कृष्ण कुंडू इन्सां, राकेश इन्सां, इकबाल इन्सां, जसवंत इन्सां, राज इन्सां, बहन मंजीत कौर इन्सां, बहन गुरप्रीत कौर इन्सां, बहन ज्योति इन्सां ने परमार्थ कर मानवता की सेवा का परिचय दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।