खस्ताहाल छत के नीचे सोने से डर लगता था, साध-संगत ने वह डर सदा के लिए खत्म कर दिया : गुरमीत कौर
- साध-संगत ने कुछ ही घंटों में बनाकर दिया घर, परिवार को सौंपा
संगरूर। (सच कहूँ/नरेश कुमार) डेरा सच्चा सौदा सरसा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 142 कार्यों में लगातार बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक महलां चौंक की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार को ‘आशियाना मुहिम’ के तहत घर बनाकर, परिवार को सौंपकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। इस सबंधी जानकारी देते ब्लॉक महलां चौंक के 15 मैंबर रंजीत सिंह इन्सां ने बताया कि गुरमीत कौर (रानी) पत्नी जगदेव सिंह निवासी गांव ईलवाल का मकान बहुत ही दयनीय हालत में था। छत्त गिरने की कगार पर पहुंच चुकी थी और दीवारों में दरारें भी पड़ चुकी थी। बरसात होने पर छत से पानी टपकने लगता था और घर के गिरने का खतरा बना हुआ था। उन्होंने बताया कि मेहनत मजदूरी करने वाला यह परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है और इस कारण अपने मकान की मुरम्ंमत करवाने में भी असमर्थ था।
यह भी पढ़ें:– मानवता भलाई कार्य कर पिहोवा के डेरा श्रद्धालुओं ने मनाया पावन महापरोपकार माह
इस संबंधी जब ब्लॉक महला चौंक की साध-संगत का पता चला तो साध-संगत ने इस जरूरतमंद परिवार का मकान बनाकर देने का बीड़ा उठाया। आज रविवार सुबह से ही ब्लॉक महलां चौंक की साध-संगत के 100 के करीब सेवादार, 12 मिस्त्री गांव ईलवाल पहुंचकर मकान बनाना शुरू कर दिया और कुछ ही घंटों में गुरमीत कौर (रानी) का मकान बनाकर उसे सौंप दिया। इस मकान में एक कमरा, एक स्टोर, एक बरामदा और बाथरूम बनाया गया है। मकान को पलस्तर करने के अलावा नये खिड़कियां-दरवाजे भी लगाए गए हैं। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ब्लॉक महलां चौंक द्वारा गांव ईलवाल की गुरमीत कौर का मकान बनाया गया तो पूरे गांव डेरा श्रद्धालुओं के इस भलाई के कार्यों की प्रशंसा हो रही है।
जरूरतमंद को मकान बनाकर देना प्रशंसनीय कदम : सरपंच बलदेव सिंह
गांव ईलवाल के मौजूदा सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि हमारे गांव में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने जो गुरमीत कौर का मकान बनाकर दिया है, वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। डेरा श्रद्धालुओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। डेरा श्रद्धालु हर समय मानवता भलाई के कार्यों में जिनमें रक्तदान करना, बीमारों का ईलाज करवाना, मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान करना, गरीब लड़कियों की शादी करवाना इत्यादि कार्य करते रहते हैं। मैं इनकी भरपूर प्रशंसा करता हूं। आज जो मकान साध-संगत द्वारा बनाया गया है। वह बहुत ही जरूरतमंद परिवार था, जिसकी मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने प्रयास किया है।
गुरमीत कौर ने किया साध संगत का तहेदिल से धन्यवाद
बहन गुरमीत कौर (रानी) ने ‘सच-कहूँ’ से बात करते कहा कि हमारे घर की हालत इतनी दयनीय बन चुकी थी कि हम रात को सोते समय भी डर जाते थे कि छत्त हमारे ऊपर ही न आ गिरे क्योंकि बुरी हालत के कारण छत्त किसी भी समय गिर सकती थी। आज पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया मेहर रहमत से और साध-संगत के सहयोग से घर बनकर तैयार हो गया है। मैं इसके लिए साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद करती हूं। मुझे आज बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।