मलोट के डेरा श्रद्धालुओं ने अब तक 63585 नये-पुराने कपड़े बांटे

ब्लॉक मलोट की साध-संगत में मानवता भलाई कार्यों के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा उत्साह

  • वर्ष 2022 में 6740 मौसम अनुसार पुराने व नये कपड़े बांटे
  • पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से मानवता भलाई के कार्य जारी : जिम्मेवार

मलोट। (सच कहूँ/मनोज) ब्लॉक मलोट के सेवादारों में मानवता भलाई कार्य करने प्रति दिन-प्रतिदिन उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इसी मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को ओर आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत के सहयोग से वीरवार को एक स्कूल में जरुरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए हैं। जानकारी देते ब्लॉक मलोट के 15 मैंबर सतपाल इन्सां (जिम्मेवार), प्रदीप इन्सां, जसविंदर सिंह इन्सां (जस्सा), शंभु इन्सां, रमेश इन्सां (भोला), संजीव भठेजा इन्सां, कमल इन्सां, जोन के भंगीदास सुनील इन्सां, सेवादार श्ांकर इन्सां व राजू इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए मानवता भलाई कार्यों पर अमल करते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत में मानवता भलाई कार्यों के प्रति पूरा उत्साह पाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बना 31वां याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप

इसी कड़ी के अंतर्गत रोज पब्लिक स्कूल मलोट के लगभग 60 से अधिक बच्चों को सर्दी के गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर रोज पब्ल्कि स्कूल के प्रिंसिपल रजिंदर नागपाल व वाईस प्रिंसिपल पूनम नागपाल ने ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों व सेवादारों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य वीना खुराना, सुमन रानी, कंचन रानी, प्रवीण रानी, भावना रानी के अलावा सेवादार बहनें नेहा इन्सां, अनुराधा इन्सां, नीलम इन्सां, मीनाक्षी इन्सां, डोली इन्सां, प्रवीण इन्सां, अनीता इन्सां, सुरजीत इन्सां, जसवीर इन्सां, चंद्रकला इन्सां, गंगा इन्सां व प्रकाश कौर इन्सां उपस्थित थे।

वर्ष 2022 में बांटे 6740 मौसम अनुसार कपड़े

बता दें कि जहां ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा अब तक कुल 63 हजार 585 कपड़े (53 हजार 136 के करीब पुराने व 10 हजार 449 के करीब मौसम अनुसार नएं कपड़े) बांटे जा चुके हैं वहीं वर्ष 2022 में अब तक कुल 6740 कपड़े (6250 पुराने व 490 नये कपड़े) बांटे जा चुके हैं।

परमात्मा सेवादारों को सेवा करने का बल बख्शे : सुनीष गोयल

आढ़ती एसोसिएशन मलोट के प्रधान सुनीष गोयल का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा मलोट के सेवादारों द्वारा जो मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय हैं। जहां सेवादारों द्वारा जीते जी खूनदान किया जा रहा है वहीं मरणोंपरांत नेत्रदान व शरीरदान भी किए जा रहे हैं जिससे मानवता का भला हो रहा है, वहीं जरुरतमंदों को राशन, कपड़े बांटना सोने पर सुहागे वाली बात है। परमात्मा सेवादारों को सेवा करने का और बल बख्शे।

जरुरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य : राम गोयल

आढ़ती श्रीराम गोयल का कहना है कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए मानवता भलाई कार्यों में मलोट के सेवादार बढ़-चढ़कर मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। इसलिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व साध-संगत बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि फूड बैंक, क्लॉथ बैंक व खिलौना बैंक से जरुरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उम्मीद है कि यह सेवादार इसी तरह मानवता भलाई के रास्ते पर चलते रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।