पूज्य गुरु गुरु जी द्वारा चलाई जा रही ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम में मलोट की साध-संगत ने दिया योगदान

Welfare Work
जोन नंबर 6 की प्रेमी समिति के सेवादार पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी के सकोरे व चोगे बांटते हुए।

साध-संगत ने पक्षियों के लिए पानी वाले सकोरे व चोगा किया वितरित

मलोट। (सच कहूँ/मनोज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई (Welfare Work) के 157 कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकोरे व चोगा वितरित किया गया। ब्लॉक प्रेमी सेवक अनिल इन्सां, प्रेमी सेवक बिंटू पाल इन्सां ने जानकारी देते बताया कि मलोट के जोन नंबर 6 की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई पक्षी उद्धार मुहिम के तहत प्रेमी समिति सेवादार

सतपाल इन्सां जसविन्द्र सिंह (जस्सा) इन्सां, धर्मवीर इन्सां, गगन इन्सां, बहन नगमा इन्सां, कमलजीत इन्सां, राजविन्द्र कौर इन्सां, उषा इन्सां, एम.एस.जी. आईटी विंग से सुमन इन्सां ने साध-संगत के सहयोग से पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 104 पानी वाले सकोरे व चोगा वितरित किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए इस 42वें मानव कल्याण कार्य का मुख्य उद्देश्य पक्षियों को दाना डालना और लोगों को छतों पर पक्षियों के लिए दाना और पानी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है और इसी उद्देश्य से पानी के सकोरे और चोगा वितरित किया गया है ताकि पक्षी प्यासे व भूखे न रहें।

साध-संगत हर वर्ष गर्मी के दिनों में घरों व अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी के रखती है सकोरे

उल्लेखनीय है कि ब्लॉक मलोट की साध-संगत हर वर्ष गर्मी के दिनों में घरों व अन्य सामान्य जगहों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखती है और अब तक सैकड़ों सकोरे रखे जा चुके हैं। इस मौके पर सेवादार प्रदीप इन्सां, राम इन्सां, टीटा सचदेवा इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां, रिंकू छाबड़ा इन्सां, चंद्र मोहन सेठी इन्सां के अलावा अन्य सेवादार उपस्थित थे।