ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने 45 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
- वर्ष 2022 में अब तक 612 जरूरतमंद परिवारों को बांटा जा चुका है राशन
- सर्दी के मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में बांटे जाएंगे गर्म कपड़े : जिम्मेवार
मलोट। (सच कहूँ/मनोज) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों में ब्लॉक मलोट की साध-संगत बढ़चढ़कर सहयोग कर रही है और रविवार को 117वें मानवता भलाई कार्य के तहत फूड बैंक से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। गौरतलब है कि ब्लॉक मलोट की साध-संगत के सहयोग से वर्ष 2022 में अब तक 612 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। इसलिए मलोट का फूड बैंक जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। राशन वितरण की शुरूआत 45 मैंबर पंजाब बहनें सत्या इन्सां, किरण इन्सां, शिमला इन्सां व सतवंत इन्सा के इलावा जिमेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां ने की।
यह भी पढ़ें:– कोई बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश करे तो क्या करे, गुरु जी ने दिया जवाब
ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, 15 मैंबर सतपाल इन्सां (जिम्मेवार), प्रदीप इंसां, शंभु इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, जसविंदर सिंह जस्सा इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, रमेश इन्सां (भोला), सौरव जगा इन्सां, कमल इन्सां के अलावा सुजान बहनें नगमा इन्सां, सरोज इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, निर्मला इन्सां, कोमल इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार बहनें रीटा गाबा इन्सां व प्रवीण इन्सां, यूथ वीरांगना जिम्मेवार बहन निशा कथूरिया इन्सां, यूथ इंचार्ज दीपक मक्कड़ इन्सां, सेवादार बहनें उषा इन्सां व आज्ञा कौर इंसां, जोन के भंगीदास मक्खन इन्सां, नरिंदर भोला इन्सां व अनिल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से वेद प्रकाश गोयल, सुरेश गोयल इन्सां, राम गोयल इन्सां व गोयल परिवार के सहयोग से ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा 117वें मानवीय भलाई कार्य के तहत फूड बैंक से डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में 45 जरूरतमंद परिवारों को एमएसजी का राशन वितरण किया गया है। जिम्मेवारों ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े भी बांटे जाएंगे।
हम इसी प्रकार मानवता भलाई के कार्य करते रहें : जिम्मेवार
जिम्मेवारों ने कहा पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से वर्ष 2022 में अब तक 612 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका है और हम पूज्य गुरू जी से अरदास करते हैं कि आगे भी इसी तरह हम मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़कर करते रहें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।