गड़चिरोली (महाराष्ट्र)। सर्दियों को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए देश विदेशों में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित कर मानवता की सेवा निभा रहे हैं। इसी प्रकरण में महाराष्ट्र के गड़चिरोली की साध संगत द्वारा गाँव आंबेटोला, दिभना व खरपुंडी में रहने वाले कुल 200 अति जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर इंसानियत का परिचय दिया।
इस सेवा के दौरान उपस्थित योगीदास करकाडे इन्सां, देवराव सेडमाके इन्सां व नंदूभाऊ इन्सां ने सहृदय पूज्य गुरुजी का शुकराना किया जो उनकी पावन प्रेरणाओं के फलस्वरूप समाज में इंसानियत की मिसाल कायम है। बढ़ती सर्दियों में गर्म कम्बल पाकर सैकड़ों लोगों ने पूज्य गुरुजी का तहदिल धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।