महाराष्ट्र के डेरा अनुयायियों ने पौधारोपण कर जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख

मौकाशी (महाराष्ट्र)। डेरा सच्चा सौदा ‘शाह सतनाम जी परम सुख आश्रम’ कलौते, मौकाशी (महाराष्ट्र) में साध-संगत ने पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर पौधा लगाया। आस-पास के इलाकों की साध-संगत आश्रम में पहुंची। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में साध-संगत ने पौधारोपण कर मनाया पावन अवतार माह।

 

वर्णननीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का खात्मा करने को वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान छेड़ा व मानवता भलाई के 142 कार्य शुरू किए। मानवता भलाई कार्यों में आज डेरा सच्चा सौदा के नाम 79 गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स व एशिया बुक आॅफ रिकॉडर्स दर्ज हैं। इन वर्ल्ड रिकॉडर्स में से पूज्य गुरू जी के नाम रक्तदान, नेत्र जांच, महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तचाप (ब्लडप्रैशर) जांच, कोलेस्ट्राल जांच, डाइबीटिज जांच व दिल की इको जांच सहित विभिन्न क्षेत्रों में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में 3 विश्व रिकॉडर्स शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।