मुम्बई (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह व एमएसजी भंडारे की खुशी में पर्यावरण की शुद्धता के लिए महाराष्ट्र के गड़चिरोली (Gadchiroli) ब्लॉक की साध-संगत ने 120 से अधिक पौधे लगाये व पौधे सुरक्षित रहें उसके लिए ट्री गार्ड भी लगाकर धरती को हरियाली की सौगात दी। साध-संगत ने यह पौधे डेरो सार्वजनिक जगहों व अपने घरों में लगा दिए।
ये सेवा में देवराव सेडमाके इन्सां, गोपी इन्सां, श्रावण इन्सां, सन्तोष इन्सां, प्रदीप इन्सां, रोहिदास कोवे, सुरपम जी,परशांत कोटगले इन्सां व बहनों में निर्मला इन्सां, सुमन इन्सां, प्रमिका इन्सां, जयश्री कोवे, नलिनी सुरपम, सुनंदा कारवले और भाकरे ताई ने बड़चड़कर सेवा की। Tree Plantation in Maharashtra
यह भी पढ़ें:– Skin Care Tips: आंखों के डार्क सर्कल करे झट से दूर, कच्चा आलू है फायदों से भरपूर!