पुणे (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: पुरे विश्व में डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई कार्यों में हमेशा मिशाल पेश करता है, पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा संचालित 167मानवता भलाई के कार्यों को डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हमेशा तत्पर रहते हैं जैसे भुखे को खाना, प्यासे को पानी, वृक्षारोपण, आंखें दान, शरीर दान, किडनी दान शिक्षा दान और खून दान आदि। Blood Donation
डेरा सच्चा सौदा के 77th स्थापना माह और जामे_इन्सां_गुरु का की 18 वें माह की खुशी में पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की प्रेरणा से महाराष्ट्र के पुणे से 85 मेंबर गुरदयाल इन्सां और सुनील इन्सां ने थैलीसीमिया मरीज़ के लिए पुणे स्थित पिंपरी सेरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ब्लॉड बैंक में जाकर खून दान किया। पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी फरमाते हैं कि आप जब किसी उत्सव पर मानवता भलाई कार्य करते हैं तो आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाती है। Blood Donation
यह भी पढ़ें:– Hisar Airport: हिसार से दिल्ली-अयोध्या का किराया तय, हफ्ते में इतने दिन उड़ेगी फ्लाइट