25 जनवरी को दिल जोड़ माला पहना कर बंधेंगे विवाह बंधन में
कोटा (सच हकूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के हो सफाई महाअभियान से प्रेरित होकर कोटा जिले के इटावा गांव के इंद्रजीत सिंह ने अपनी होने वाली दुल्हन डॉ. माधवी बोरसे के साथ हरियाणा के मालेसर में आयोजित सफाई महा अभियान में पहुंच कर सफाई कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने जीवन की नई शुरुआत नेक कार्य कर प्रारंभ की।
यह भी पढ़ें:– सफाई महाअभियान पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, जानें अन्य नेतागण क्या बोले
इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को डॉ माधवी के साथ मेरी शादी की बात तय हुई और अंगूठी पहनाने की रस्म पूरी हुई। इसी दिन पता चला कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मानेसर में सफाई महा अभियान की शुरुआत की है। पता चलते ही उन्होंने डॉ. माधवी से चर्चा कर मानवता की सेवा में अपना पहला कदम बढ़ाया और परिणय बंधन में बंधने से पहले ही सफाई महा अभियान में पहुंच कर पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई।
बात यहीं खत्म नहीं हुई इंद्रजीत सिंह एवं डॉ. माधवी ने तय किया कि शादी समारोह में दिखावा नहीं कर फालतू खर्च से बचते हुए आगामी 25 जनवरी को सिरसा हरियाणा में सच्चे दाता, रूहानी रहबर पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र अवतार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले भंडारे में पहुंचकर साध-संगत की उपस्थिति में दिल जोड़ माला पहना कर विवाह बंधन में बंध कर अपने जीवन की शुरुआत करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।