अस्पतालों में पहुंच कर लगातार कर रहे प्लेटलेट्स व खूनदान
करनाल (विजय शर्मा)। जिला करनाल के विभिन्न ब्लॉकों के सेवादारों द्वारा डेंगू व मलेरिया मरीजों को खूनदान व प्लेटलेट्स डोनेट करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर डेरा अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए मरीजों को ब्लड डोनेट किया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक करनाल से सीमा इन्सां ने डेंगू से पीड़ित मरीज को विर्क हॉस्पिटल पहुंच कर खून दिया। जब कि ब्लॉक असंध से डेरा अनुयायी विजेन्दर इन्सां ने कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिला को रक्तदान किया।
ब्लॉक कम्बोपुरा निवासी शुभम इन्सां ने भी कल्पना चावला हॉस्पिटल पहुँचकर जरूरतमंद मरीज को ब्लड डोनेट किया। वहीं रामचन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज राकेश को ब्लॉक निगदु के दो सेवादार सतीश इन्सां और वेद इन्सां ने समय पर पहुंचकर दो यूनिट खूनदान किया। शिशपाल इन्सां, अमित इन्सां (ब्लॉक कम्बोपुरा) और दीपांशु इन्सां (ब्लॉक करनाल) ने भी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्टिपल सरसा, में एक-एक यूनिट रक्त डेंगू पीड़ितों को दान किया। सभी रक्तदानियों का कहना था कि रक्तदान की प्रेरणा उन्हें डॉ. एमएसजी से मिली है। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा से ही आज वह जरूरतमंदों के काम आ रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।