कर्ण बिहार की साध-संगत ने किया श्रमदान, पेड़-पौधों को दिया पानी, की संभाल
करनाल (सच कहूँ/विजय शर्मा)। पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण को कम करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर उठाए गए सराहनीय कदमों व जागरूकता के कारण करोड़ों लोगों को स्वच्छ वातारण व शुद्ध हवा नसीब हो रही है।
यह भी पढ़े: करता है सेवा गुरु का प्यारा…
पूज्य गुरु जी के इसी आह्वान व जागरूकता को लेकर रविवार को जिला करनाल के कर्ण बिहार की साध-संगत ने 15 अगस्त पावन अवतार दिवस पर अपने क्षेत्र में रोपित किये गए हजारों पौधों की सार-संभाल की। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रमन इन्सां, राजकुमार इन्सां, धनपत इन्सां, रेखा इन्सां, रचना इन्सां, सुषमा इन्सां, नीरू इन्सां, सुरजीत इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की शिक्षा हमें पूज्य गुरु जी से मिली है और उन्हीं की पावन शिक्षा पर अमल करते हुए आज कर्ण बिहार की साध-संगत ने पौधों को पानी दिया, उनकी संभाल।
यह भी पढ़े:– गुजरात में बजा राम-नाम का डंका
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।