जम्मू-कश्मीर (सच कहूँ न्यूज)। Tree Plantation: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में जम्मू-कश्मीर की साध-संगत ने पौधे रोपित किए और उनकी संभाल करने का प्रण लिया। पौधारोपण को लेकर साध संगत का उत्साह देखते ही बनता था। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा कि आपको अपनी हर खुशी के मौके पर इंसानियत की भलाई का कोई न कोई कार्य जरूर करना चाहिए। पूज्य गुरू जी ने 166 मानवता भलाई के कार्य शुरू कर रखे हैं जिनमें से मुख्य रूप से पौधारोपण भी एक कार्य है, इसी के तहत जम्मू-कश्मीर की साध-संगत ने पौधे लगा धरा को बचाने में अहम योगदान दिया है, ये पौधे बड़े होकर इंसानियत के काम आएंगे। Jamu Kashmir
यह भी पढ़ें:– Chaulai Saag Benefits: पोषक तत्वों से भरा है यह साग, सेवन से नस-नस में लबालब भर जाएगा रक्त, स्वाद भी…