बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Welfare Works: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों को गति देते ब्लॉक बठिंडा के एरिया धोबियाना की साध-संगत ने अपने क्षेत्र के एक जरूरतमन्द परिवार की लड़की की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की है। जानकारी देते एरिया प्रेमी सेवक सोना इन्सां व प्रेमी सेवक रजनी इन्सां ने बताया कि उनके क्षेत्र बेअंत सिंह नगर, में रहने वाली पूनम देवी की लड़की कंचन कुमारी की शादी तय की हुई थी व साध संगत द्वारा उसकी शादी में घरेलू इस्तेमाल का सामान देकर मदद की गई है। Bathinda News
उन्होंने बताया कि पूनम देवी के पति का 5 साल पहले देहांत हो गया था व अपने बच्चों का पालन पोषण बहुत ही मुश्किल से कर रही है और वह अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ थी। परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए उनके एरिया की साध-संगत ने जरूरत का सामान देकर लड़की की शादी में मदद की है। सेवादारोंं द्वारा की गई इस मदद के लिए परिजनों ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। वहीं उनके रिश्तेदारों ने भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके प्रेमी समिति 15 मैंबर कुलतार सिंह इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, राम सिद्धार्थ इन्सां, बिजली इन्सां, प्रेमी समिति 15 मैंबर बहनें रजनी इन्सां, सुखचैैन इन्सां, सुखजीत इन्सां, खुशप्रीत इन्सां, नछत्तर इन्सां, जसप्रीत इन्सां, रानी इन्सां व अन्य सेवादार उपस्थित थे। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Welfare Works: ब्लॉक मलोट के एमएसजी आईटी विंग सेवादारों की मानवता की सेवा में नई पहल