Welfare Works: धनौरी व पूण्डरी की साध संगत ने किया बेटी की शादी में सहयोग

Dhanauri News
Dhanauri News: आशीर्वाद मुहिम के तहत साध संगत बेटी की शादी में सहयोग करते हुए

धनौरी (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। Dhanauri News: कहते हैं बेटी के हाथ पीले कर, उसकी हर ख्वाशियोंं को पूरा करते हुए ससुराल के लिए विदा करना एक मां बाप की सबसे बड़ी जिम्मेवारी भी होती है और सपना भी। लेकिन आर्थिक तंगी, बदकिस्मती इस सपने को शायद पूरा नहीं होने देती। लेकिन डेरा सच्चा सौदा हमेशा बेसहारों का सहारा बनता आया है। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जींद जिले के ब्लॉक धनौरी के गांव रेवर में जानकारी के अनुसार गांव रेवर के रमेश को आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी की शादी में मुश्किल आ रही थी। Kaithal News

दादी सुरती ने डेरा प्रेमियों के सामने अपनी पीड़ा सुनाई। बस फिर क्या था डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने इस परिवार की जिम्मेवारियों को अपना समझते हुए बेटी के हाथ पीले करने की ठानी और पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई आशीर्वाद मुहिम के तहत बेटी की शादी में घरेलू जरुरत का सामान देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया। साध संगत द्वारा लड़की की शादी में डबल बैड, गद्दे, 4 कुर्सी, एक मेज सहित अन्य सहयोग किया। परिवार ने पूज्य गुरुजी और साध संगत का बेटी की शादी में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। Kaithal News

फोटो 23 dnr 5 आशीर्वाद मुहिम के तहत साध संगत बेटी की शादी में सहयोग करते हुए

पूण्डरी की साध संगत ने जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में किया सहयोग

पूण्डरी (सच कहूँ/ऋषि पाल)। पूज्य गुरु संत डाँ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं को अनुसरण करते हुए डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई कार्यों में लीन रहते हैं। इसी कड़ी के तहत ब्लाक पूण्डरी से गांव हाबड़ी की साध संगत व सागर इन्सां (लंदन) द्वारा कश्मीर सिंह की बेटी की शादी में आर्थिक रूप से सहयोग किया। बता दे कि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी।

इसी को देखते हुए साध संगत ने शादी में 61 सूट, 61 बर्तन, संदूक,कुर्सी, अलमारी, प्रैस ,गददे, एलईडी व अन्य घरेलू सामान देकर आर्थिक मदद की। अपनी बेटी की शादी में मदद पाकर माता पिता पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। इस मौके पर 85 मैम्बर कमेटी के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य व साध संगत मौके पर मौजूद रहीं ।

यह भी पढ़ें:– Snake News: अगर घर में सांप घुस जाए, तो उसे मारें नहीं, बस एक आसान तरीका अपनाएं और वह खुद ही भाग जाएगा!