नामचर्चा घर दाता सिंह वाला में जरुरतमंदों को दिए गर्म कपड़े
नरवाना/धनौरी (सच कहूँ/राहुल)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक धनौरी की साध-संगत हमेशा मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहती है। बात खूनदान की हो, पौधारोपण, सफाई अभियान, राशन वितरण या शरीरदान की, ये सेवादार इंसानियत की सेवा के लिए पलभर में पहुंच जाते हैं। एक बार फिर ब्लॉक धनौरी के सेवादारों ने हाड़कंपा देने वाली ठंड से ठिठुर रहे गरीब परिवारों के सदस्यों को नामचर्चा घर दाता सिंह वाला में गर्म कपड़े, कंबल, जर्सियां वितरित कर मानवता भलाई का परिचय दिया है।
यह भी पढ़ें:– सतगुरु धाम रानियां की सुंदरता को लगाए जा रहे चार चांद
धनौरी ब्लॉक के भंगीदास वजीर इन्सां ने बताया कि पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी के उपलक्ष्य में साध-संगत ने अपनी नेक कमाई से आर्थिक सहयोग करते हुए स्लम बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े व कंबल दिए गए हैं।
समाज में सराहनीय कार्य कर रहा डेरा सच्चा सौदा: गढ़ी एसएचओ
नामचर्चा घर दातासिंह वाला में कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे गढ़ी थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने कहा की किसी ने सही कहा की गुरू के बिना ज्ञान नहीं है, सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है की डेरा सच्चा सौदा ये संस्था गरीबों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। समाज में इससे अच्छा कोई कार्य नहीं हैं। गरीब परिवारों को गर्म वस्त्र देना, राशन देना ये बहुत ही सराहनीय कार्य है। मुझे बड़ी खुशी हो रही है जो समाज का ताना बाना संगठित और बड़े ही अच्छे तरीके से आप यहां बैठे हुए है। ऐसा मैने कहीं नहीं देखा है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा की आप नशों से दूर रहे और इसके साथ-साथ और लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। पुलिस प्रशासन हमेशा अच्छे समाजहित के कार्यों में आपके साथ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।