धमतान साहिब (सच कहूँ / कुलदीप नैन)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायियों का हर दिन मानवता भलाई को समर्पित रहता है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 147 मानवता भलाई कार्यो ने से एक है रक्तदान। रक्तदान के क्षेत्र में डेरा अनुयायीयो के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक धमतान साहिब व धनोरी के सेवादारों ने पूजनीय शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पूज्य बापू मघ्गर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें:– नेपाल के इस शहर में डेरा श्रद्धालुओं कर दिया कमाल
रक्तदान करने वालों में गुरमेल इन्सां, 15मेम्बर धमतान साहिब सुनील इन्सां व ब्लॉक भंगीदास धनोरी वजीर इन्सां, शामिल रहे।
बजीर इन्सां का कहना था कि वह अब तक 8 बार रक्तदान कर चुका है। आईटी विंग से गुरमेल इन्सां ने बताया कि वह पूज्य पिताजी के पावन वचनों पर चलते हुए हर तीन महीने में रक्तदान करता है और अब तक 10 बार रक्तदान कर चुके है। वहीं 15मेम्बर सुनील इन्सां ने रक्तदान करते हुए कहा कि पूज्य पिताजी से यह अरदास भी करते हैं कि इसी प्रकार उन्हें मानवता भलाई के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहें। ब्लॅड बैंक की तरफ से सभी रक्तदाताओं को मेडल व प्रसंशा पत्र भेंट किये गए। कुछ रक्तदाता ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति पूरी होने के कारण रक्त देने से वंचित भी रह गए, जिससे उनके चेहरों पर थोड़ी मायूसी देखी गयी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।