पावन अवतार माह में जरूरतमन्दों को किये गर्म वस्त्र वितरित
धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन) पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हर कोई इससे प्रभावित है और अपने आपको बचाने के लिए हर सँभव प्रयास कर रहा है। लेकिन समाज मे कुछ ऐसे लोग भी है जो अपनी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण अपना बचाव करने में।सक्षम नही है। ये लोग गर्म व मोटे वस्त्र नही खरीद पाते। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सर्दी का मौसम सबसे चुनौतीपूर्ण मौसम रहता है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन लोगो के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे है।
यह भी पढ़ें:– गेंगस्टर में फरार 25-25 हजार के ईनामी पति-पत्नी गिरफ्तार
इसी कड़ी में ब्लाक धमतान साहिब से डेरा श्रद्धालुओं ने पुज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की पावन प्रेरणा से व शाह सतनाम जी के अवतार माह की खुशी में गाँव जुलहेड़ा में ईट भट्टे पर काम करने वाले 12 मजदूरों परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए। डेरा अनुयायी रणबीर इन्सां ने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जिनके बच्चे सर्दी में गर्म कपड़े न होने की वजह से बीमार हो रहे हैं तो हमने उन जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े वितरित करने की सोची। उन्होंने बताया कपड़े लेकर सभी परिवारों ने पूज्य गुरु जी और डेरा श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रणबीर इन्सां, विजय इन्सां, संजय इन्सां, सुखदेव इन्सां, जिंदल इन्सां, जगदीप इन्सां मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।