संगरिया।(सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा) जब हमारे चारों ओर का वातावरण शुद्ध होगा, तभी भगवान की बंदगी में मन लगेगा और उसकी कृपा दृष्टि प्राप्त होगी। वातावरण को शुद्ध बनाना सभी धर्मों का लक्ष्य है। यह सफाई महाभियान ‘महायज्ञ’ के समान है पूज्य हजूर महाराज संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की इन्हीं पावन प्रेरणाओ का अनुसरण करते हुए हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप अभियान के तहत हरियाणा की तर्ज पर आज राजस्थान की साध संगत भी पूरे राजस्थान में सफाई अभियान चलाकर पूज्य हजूर महाराज जी को तोहफा देने जा रही है।
यह भी पढ़ें:– मुस्लिमों ने गुरू जी के बारे में क्या बोल दिया.. फिर देखो संगत के बीच क्या हुआ
इस कड़ी में संगरिया ब्लॉक में आज सेवादारों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सफाई के औजार लेकर निकले तो कुछ ही घंटों में शहर और ब्लॉक के गावो को चकाचक कर दिया। सफाई अभियान को लेकर आज प्रात नई धान मंडी पर सभी डेरा श्रद्धालु एकत्रित हुए। पूज्य हजूर महाराज जी द्वारा बरनावा से अभियान की शुरुआत के बाद संगरिया विधायक गुरदीप शहपिनी द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई। विधायक व गणमान्य लोगों का यहां पहुंचने पर डेरा सच्चा सौदा की विभिन्न समितियों के जिम्मेवार भाइयों ने अतिथियों का स्वागत किया। गुरदीप शहपिनी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा काबिले तारीफ है।
इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागृति आति है। हम सबको चाहिए कि डेरा श्रद्धालुओं से शिक्षा लेकर अपने आस पास सफाई कार्य करते रहें ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके। मैं मन से साथ संगत के साथ हूं मेरे लायक जो भी कार्य होगा मैं करने के लिए तैयार रहूंगा पूरी संगत का और पूज्य हजूर महाराज जी का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया। उन्होंने 5 फरवरी को जयपुर में नशा मुक्ति अभियान में भी शामिल होने का आह्वान किया।
सफाई अभियान में साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था। शुभारंभ के बाद साध-संगत अपने-अपने गांव, शहर की सफाई करने में पूरी तन्मयता से जुट गई।देखते ही देखते साध-संगत ने कुछ ही घंटों में गांव-शहरों की सफाई कर उन्हें चमका दिया। सफाई के साथ एकत्रित किए गए कूड़े-कर्कट व गंदगी के ढेरों को भी श्रद्धालुओं ने डंपिंग स्टेशनों तक पहुंचाया। इसके अलावा सेवादारों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
ब्लॉक प्रेमी सेवक ओम प्रकाश बुडानिया इंसा ने बताया कि सेवादारों ने शहर को 4 जोनों में बांटकर सफाई कार्य किया। सेवादारों ने कोर्ट रोड मुख्य बाजार लेडीस मार्केट हनुमानगढ़ रोड डबवाली रोड गुरु नानक नगर अरोड वंश मोहल्ला रेलवे रोड़ धान मंडी स्टेशन रोड भगतपुरा रोड सहित शहर के कोने कोने को साफ करने का काम किया। इस मौके पर राजस्थान 45 मेंबर कमेटी सदस्य कृष्ण सोनी इंसा, भोला सिंह इंसा के अलावा विभिन्न समितियों के जिम्मेवार भाई बहन व साध संगत मौजूद थी।
सेवा कार्य में विकलांगता नहीं आई आड़े शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को देखकर अक्सर लोग दया व सहानुभूति का भाव रखते हैं। साथ ही इसे अभिशाप भी समझते है। लेकिन वहीं समाज में कुछ ऐसे विकलांग हैं, जिन्होंने अपनी विकलांगता को कभी मजबूरी नहीं बनने दिया। दारेवाला ब्लॉक का ऐसा ही एक प्रेमी भाई जसपाल सिंह इंसा जो कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का सेवादार भी है के दोनों हाथ न होने के बावजूद भी सफाई कार्य में सामन्य लोगों को भी पीेछे छोड़ रहा था और मालिक का लाख-लाख बार शुक्र अदा कर रहा था जो की उसे सेवा करने का मौका मिला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।