Welfare Works: साध संगत के सहयोग से कन्या की शादी में बजी खुशियों की शहनाई

Karnal News
Welfare Works: साध संगत के सहयोग से कन्या की शादी में बजी खुशियों की शहनाई

आशीर्वाद मुहिम। करनाल के ब्लॉक रामनगर की साध संगत ने एक और बेटी के हाथ किये पीले | Karnal News

करनाल (सच कहूँ/विजय शर्मा)। Welfare Works: कहते हैं बेटी के हाथ पीले कर, उसकी हर ख्वाशियोंं को पूरा करते हुए ससुराल के लिए विदा करना एक मां बाप की सबसे बड़ी जिम्मेवारी भी होती है और सपना भी। लेकिन आर्थिक तंगी, बदकिस्मती इस सपने को शायद पूरा नहीं होने देती। ऐसे में एक संत, पीर, फकीर ही है जो इन बेटियों के सपनों को पूरा करते हुए इनके जीवन में खुशहाली लाने का काम करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जिला करनाल के ब्लॉक कल्याण नगर में। जहां एक जरूरतमंद परिवार अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ था। Karnal News

इस बारे में जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर संगठन के सेवादारों को पता चला तो उन्होंने इस परिवार की जिम्मेवारियों को अपना समझते हुए बेटी के हाथ पीले करने की ठानी और पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई आशीर्वाद मुहिम के तहत बेटी की शादी में घरेलू जरुरत का हर सामान देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया। Karnal News

इस सेवाकार्य में राम नगर ब्लॉक से रानी, सुनीता, नेहा, उषा, बब्बु, बिमला, अनीता, ऋतु, जिया इन्सां, भावना, संतोष, पिंकी, शीला, मीनाक्षी, सीमा, किरण, सोनिया, गुरदीप, उमा इन्सां, कमलेश इन्सां, पूनम इन्सां, विमल, कुसुम इन्सां, शशि इन्सां, ज्ञानदेवी, इंद्रा, देवेन्द्र दत्ता, हरीश, संजय, नरेंद्र, रिंकू, विकास, बलवान, राजकुमार, सहित अन्य सेवादारों ने अपनी नेक कमाई में से कन्यादान के रूप में घरेलू जरुरत का सामान देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।

साध संगत ने ये दिया शादी में सामान | Karnal News

इस बारे में जानकारी देते हुए राम नगर ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बताया कि उन्हें पता चला कि वैशाली पुत्री राजकुमार, मां सोनिया अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ थे। जिसके बाद उन्होंने आशीर्वाद मुहिम के तह इस बेटी की शादी में सहयोग करने का फैसला किया और साध संगत द्वारा डबल बैड, गद्दे, चादर, कंबल, 11 सूट, बर्तनों का सैट, चांदी की पायल, चुटकी, श्रृंगार का सामान, अटैची, एक माह का राशन देकर परिवार का सहयोग किया।

मदद पाकर बेटी के मां बाप हुए भावुक

अपनी बेटी की शादी में मद्द पाकर वैशाली के पिता राजकुमार और मां सोनिया की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। लड़की के माता पिता ने पूज्य गुरु जी का आभार जताते हुए उन्हें कोटि कोटि नमन् किया और साध संगत को दिल से दुलाएं दी। जो अपने मुर्शिद की शिक्षाओं पर चलकर इस स्वार्थी भरे युग में दूसरों की बेटियों को अपना समझकर उनका कन्यादान कर इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं। Karnal News

यह भी पढ़ें:– खुशखबरी, एक नवंबर को देय वेतन 28 अक्टूबर को ही मिलेगा कर्मचारियों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here