ब्लॉक लालरू की साध संगत ने 150 बच्चों को दिए गर्म कपड़े

लालरू (एम के शायना)। सर्दी अपने जोबन पर है। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो आर्थिक कमजोरी के कारण सर्दी के कपड़े तक नहीं खरीद पाते। पर इन लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। देश विदेशों में डेरा अनुयायियों द्वारा लगातार जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मोहाली के ब्लाक लालरु की साध-संगत ने पुज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की पावन प्रेरणा से ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए गर्म कपड़े वितरित किए।

यह भी पढ़ें:–आंखों की रोशनी बढ़ाने का शानदार इलाज | MSG Tips

ब्लॉक भंगीदास लक्की इन्सां ने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जिनके बच्चे सर्दी में गर्म कपड़े न होने की वजह से बीमार हो रहे हैं तो ब्लॉक की साध संगत की तरफ से डेढ़ सौ के करीब जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। उन्होंने बताया कपड़े लेकर बच्चों के माता-पिता ने पूज्य गुरु जी और साध संगत का आभार व्यक्त किया। इस मौके 15 मेंबर जोहरी इन्सां, लालरु गांव भंगीदास सतपाल इन्सां, जिला सुजान बहन विमला इन्सां, सरोज इन्सां, मनजीत इंसा, रेखा इन्सां, बुजुर्ग सम्मती से लाभ कौर इंसा? और बाकी जिम्मेवार बहन भाई हाजिर रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।