डिंगमंडी में लड़की की शादी में ब्लॉक कल्याण नगर ने दिया घरेलू जरूरत का सामान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरूसंत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 142 मानवता भलाई के कार्य चला रही है। इन्हीं कार्यों में शामिल आशीर्वाद मुहिम के तहत ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत एक और गरीब कन्या की शादी में फरिश्ते बनकर पहुंची। साध-संगत ने घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर इन्सानियत का फर्ज अदा किया। इस कार्य की ग्रामीणों ने भरपूर प्रशंसा की तथा पूज्य गुरुजी का आभार जताया। जिनकी पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए साध-संगत ऐसे सेवा कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें:– मौसम विभाग: 6, 7, 8 अक्तूबर को फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना
परिवार ने जताया साध-संगत व पूज्य गुरू जी का आभार दरअसल ब्लॉक कल्याण नगर के गांव डिंग मंडी निवासी राजकुमार ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी 29 सितंबर को रखी। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसे चिंता सताए जा रही थी। इस बारे में जब ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवारों को पता चला तो सेवादारों ने एकसुर में जरूरतंद परिवार की बेटी की शादी में मदद करने का निर्णय लिया। वीरवार को ब्लॉक कमेटी ने डिंग मंडी में राजकुमार के घर पहुंच लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान व बतौर शगुन 1100 रूपए देकर सहयोग किया। साथ में पूज्य गुरु जी का सुंदर पावन स्वरूप भेंट कर लड़की को अपना आशीर्वाद दिया। इस सेवा कार्य में ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्यों व साध-संगत ने अपना सहयोग दिया।
साध-संगत ने दिया ये सामान
ब्लॉक की ओर से इस शादी में डबल बेड, 2 कुर्सी, डबल गद्दे, पेटी, 51 बर्तन, पंखा, लड़की के 11 सूट, लड़के के 3 सूट, गर्मियों व सर्दियों के कंबल, रजाई, दरियां, प्रेस, मेज, मेकअप किट, लड़की की घड़ी, बेड शीट व गिफ्ट्स सहित अन्य घरेलू जरूरत का सामान दिया गया।
मदद मिली तो झलके खुशी के आंसू
वीरवार को जब ब्लॉक कमेटी के सेवादार बहन-भाई आर्थिक सहयोग के लिए राजकुमार के घर पहुंचे तो स्वजन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और स्वजन खुशी के आंसू नहीं रोक पा रहे थे। स्वजन ने पूज्य गुरू जी को महान समाज सुधारक और सेवादारों को भगवान के फरिश्ते बताया। उन्होंने कहा कि वह इस अहसान का बदला कभी नहीं चुका पाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।