डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी

Panipat News
Panipat News : डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। DSS Water Facility: रविवार को हरियाणा के जिला पानीपत के ब्लॉक काबडीं और ब्लॉक पानीपत की साध संगत ने तपती गर्मी में राहगीरों को कुछ राहत देने के लिए ठंडे पानी की छबील लगाकर सैकड़ों राहगीरों की प्यास बुझाई गई। जिले के जिम्मेदार सदस्यों ने बताया कि पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई 163 मानवता भलाई के कार्यों में दिन रात जुटे हुए है। Panipat News

इसी क्रम में ब्लॉक पानीपत की साध संगत ने फतेहपुरी चौक के निकट और ब्लॉक काबडी की साध संगत ने वधावा राम कॉलोनी के परशुराम धर्मशाला के निकट ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को राहत देने का कार्य किया।85 मेम्बर सदस्य राहुल लूम्बा इन्सां ने बताया कि साध संगत के इस कार्य की राहगीरों ने भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। पंकज निवासी राम नगर ने कहा कि ऐसा अनुशासन व सेवा का भाव कही नहीं देखा, जो कूड़े को भी उठाकर डस्टबिन में डालकर, साफ-सफाई की व्यवस्था कर रहे है। Panipat News

धन्य है ऐसे गुरु जी जिन्होंने इन्हे ऐसी शिक्षा दी है।दीपक वधावा राम कॉलोनी निवासी ने कहा कि मानवता भलाई के ऐसे कार्य करने को डेरा सच्चा सौदा की साध संगत हर समय तैयार और बड़ी उत्सुकता से करती है। इस मौके पर प्रेमी सेवक सुरेंद्र इन्सां,गोपी राम इन्सां, रमेश इन्सां, सतीश इन्सां दीपक इन्सां साई दास मजोका इन्सां प्रेमी सेवक दीपक बधावा राम कॉलोनी, 15 मेंबर किशन इन्सां ,15 मेंबर मोहनलाल, 15 मेंबर फुल इन्सां और समस्त शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार और साध-संगत मौजूद रही। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Vande Metro Train Launched in MP : कुंभ मेले से पहले शुरू हो जाएंगी हाईस्पीड वंदे मेट्रो ट्रेनें