Welfare Work: डेरा श्रद्धालुओं ने मन्दबुद्धि युवक की संभाल कर उसे परिजनों से मिलवाया

Dharamgarh News
Dharamgarh News: डेरा श्रद्धालुओं ने मन्दबुद्धि युवक की संभाल कर उसे परिजनों से मिलवाया

युवक के परिजनों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से किया धन्यवाद

धर्मगढ़ (सच कहूँ/जीवन गोयल)। Dharamgarh News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक धर्मगढ़ के सेवादारों ने एक मन्दबुद्धि युवक की संभाल कर उसे परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार यादविन्द्र इन्सां जखेपल व हरदम सिंह इन्सां जखेपल को एक मन्दबुद्धि युवक लावारिस हालत में सड़क किनारे मिला, उन्होंने प्रेमी लक्खा सिंह इन्सां धर्मगढ़ व बोघा इन्सां जखेपल को इस संबंधी सूचना दी तो सेवादारों ने तुरंत पहुंचकर उक्त युवक की संभाल की। जब उक्त युवक से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रमोध उरांब, पुत्र खड़ानन्द उरांब, निवासी मिलानाथ रिपोली वार्ड नं. 2 रुपाल, बिहार बताया, जिसके बाद उसके परिजनों से किसी तरह संपर्क किया गया। Dharamgarh News

इस दौरान मंदबुद्धि युवक को लेने के लिए गगनदीप शर्मा, पुत्र बलवीर राम, गांव नमोल रोमाना, सुनाम व रवि पासवन, पुत्र मक्खन पासवन, निवासी सिलाना रिपोली, थाना जाणकी नगर, जिला पूर्णिया, बिहार, धर्मगढ़ पहुंचे। इस उपरांत साध-संगत व जिम्मेवारों की उपस्थिति में मन्दबुद्धि युवक संबंधी लिखित कार्रवाई कर उनके सुपुर्द कर दिया गया। उक्त युवक के परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके बोघा इन्सां, लक्खा इन्सां, प्रेमी सेवक प्रकाशदास इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, हेमराज पप्पू, यादविन्दर जखेपल, बघेरा इन्सां, हरदम सिंह व मेवादास इन्सां मौजूद रहे। Dharamgarh News

यह भी पढ़ें:– देश और दुनिया के अंखड सुमिरन मुकाबले में ये ब्लॉक रहा टॉप