सेवादारों ने दो बेजुबानों की बचाई जिदंगी

Bathinda News
Bathinda News : सेवादारों ने दो बेजुबानों की बचाई जिदंगी

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Welfare Work: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के 163 कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत भी इन मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक बठिंडा के एरिया गुरू गोबिन्द सिंह नगर के सेवादारों ने नहर में गिरे दो बेजुबानों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई है। Bathinda News

इस संबंधी जानकारी देते एरिया गुरू गोबिन्द सिंह नगर के 15 मैंबर मोहन लाल इन्सां ने बताया कि उन्हें शाम के लगभग 6:15 बजे गुरू गोबिन्द सिंह नगर एरिया के सेवादार सोनूं इन्सां ने फोन कर बताया कि नहर में एक पशु गिरा हुआ है। कुछ ही देर में वह रस्सा लेकर सेवादार चरना इन्सां, हरविन्दर इन्सां, जोनी इन्सां, यादविन्दर इन्सां व अन्य सेवादारों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सेवादारों व राहगीरों रघवीर, नितीश, सन्नी, करन, रवी, संतोष ने कड़ी मशक्कत के बाद सांढ़ को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मौके 85 मैंबर जसविन्दर सिंह काला इन्सां भी मौजूद थे। इस मौके उपस्थित जनों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की प्रशंसा की। Bathinda News

वहीं इसके अलावा ब्लॉक बठिंडा के एरिया प्रताप नगर के सेवादारों में गार में फंसी एक गाय बाहर निकालकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी देते प्रेमी सेवक जगजीत सिंह इन्सां ने बताया कि उनके एरिया के सेवादार मास्टर पाला सिंह इन्सां ने उन्हें फोन कर बताया कि प्रताप नगर रेलवे डिग्गियों के पास एक गाय गार में फंसी हुई है। उन्होंने तुरंत अपने एरिया के सेवादारों से संपर्क किया व घटनास्थल पर पहुंचे। इस मौके 15 मैंबर तारा सिंह इन्सां, दयाल इन्सां, सेवादार मनप्रीत इन्सां, सत्तपाल इन्सां, राहुल इन्सां, कमलजीत इन्सां ने कड़ी मशक्कत के बाद गाय को गार में से बाहर निकाला। इस मौके क्षेत्रवासियों ने सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– प्रताप नगर की साध-संगत ने जरूरतमन्द परिवार की बेटी की शादी में दिया सहयोग

 

बठिंडा : नहर व गारे में फंसे बेजुबानों को बाहर निकालते सेवादार व राहगीर