उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Barwala News: डेरा सच्चा सौदा की साध – संगत 167 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर कर रही है। सभी राज्यों के हर ब्लॉक में 167 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर किए रहे हैं। जहां उन्हें इन कार्यों को करके असीम खुशी का एहसास होता है। समाज भलाई के कार्य करना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी के दिशा निर्देशानुसार मानवता भलाई कार्यो को गति देते हुए ब्लॉक बरवाला की साध-संगत ने खरकड़ा रोड बरवाला के भट्ठों पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े जूते, जुराबें, कंबल, जर्सियां बांटी गई। जानकारी देते हुए जिम्मेवार बजरंग सोनी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पाक पवित्र वचनों पर अमल करते हुए आज अति जरूरतमंद को गर्म कपड़े बांटे गए हैं। Barwala News
यह सभी कार्य पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते हुए पावन अवतार माह की खुशी में किए जा रहे हैं। इस पवित्र कार्य में राजा राम इन्सां प्रेमी सेवक, मास्टर राजकुमार इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, साधुराम इन्सां, अशोक इन्सां रेलवे, ओमप्रकाश इन्सां, सुंदर नापा, ललित इन्सां, चांदीराम इन्सां, शामलाल इन्सां, अनिल इन्सां, अनिता सोनी इन्सां, सीमा गर्ग इन्सां, रजनी इन्सां, सुनीता इन्सां 15 मेंबर, नीलम इन्सां, अंगूरी इन्सां, प्रीति इन्सां, मीना इन्सां, मैना इन्सां, कैलाशो इन्सां सेवादारों ने इस पवित्र कार्य में हिस्सा लिया। Barwala News
यह भी पढ़ें:–Farmers Protest News: सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल चिकित्सा मामले में पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा-