सराहनीय। साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’
- साध-संगत ने दो दिनों में बनाकर दिया नया घर
- मिट्ठू सिंह ने पूज्य गुरू जी और साध-संगत का तहेदिल से किया धन्यवाद
भीखी(सच कहूँ/प्रिंस जिन्दल)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते भीखी की साध-संगत ने स्थानीय वार्ड नं. 4 में एक जरूरतमंद परिवार को आशियाना मुहिम के तहत पूरा घर बनाकर दिया है। जानकारी देते गरीब परिवार से संबंधित मिट्ठू सिंह ने बताया कि तेज बारिश के कारण उसका खस्ताहालत घर ढ़ह गया था, जिसमें जानी नुक्सान से बचाव रहा, लेकिन रहने लायक छत नहीं रही। उन्होंने बताया कि पुराने और खस्ता हालत घर को बनाने के लिए उसके पास कमाई का कोई साधन नहीं था, जिसके चलते परिवार की तरफ से काफी देर से प्रधानमंत्री आवास योजना की फाईल नगर पंचायत दफ़्तर में दाखिल की हुई थी, परन्तु लम्बे इन्तजार के बाद भी परिवार को सिर ढकने के लिए कोई सरकारी मदद नहीं मिली और उसके पास जमीन बिल्कुल भी नहीं है।
परन्तु सरकार और नगर पंचायत समिति ने उसकी कोई फरियाद नहीं सुनी, परन्तु आज डेरा श्रद्धालु उसके घर को नए सिरे से बनाने के लिए फरिश्ता बनकर आए हैं, जिन्होंने ने उसके घर का सारा सामान दूसरे घर में सुरक्षित ही नहीं पहुंचाया बल्कि उक्त परिवार को दो दिनों में ही नया घर बना कर सौंप दिया है। जानकारी देते शहरी भंगीदास दर्शन सिंह इन्सां ने बताया कि आर्थिक पक्ष से कमजोर मिट्ठू सिंह का घर बनाने मौके कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए साध-संगत, जिनमें अलग-अलग समितियों के जिम्मेवार, भंगीदास, मिस्त्री, सुजान बहनें सहित अन्य सेवादार शामिल थे, ने शुक्रवार देर रात 10 बजे के करीब पक्का लैंटर डाल कर निर्माण कार्य पूरा कर दिया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते मानवता की निष्काम सेवा की गई है। उक्त परिवार ने पूज्य गुरू जी और समूह सेवादारों का धन्यवाद भी किया।
डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य प्रशंसनीय : भुपिन्द्र फौजी
घर के निर्माण संबंधी नव -युग साहित्य कलां मंच के प्रधान भुपिन्दर फौजी ने पंजाब और केंद्र सरकार की अलोचना करते हुए कहा कि सरकारों के पास गरीबी मापने का ओर पैमाना है। कई बार उच्च जाति से संबंधित होने के कारण लोगों को गरीब व्यक्तियों वाली सुविधाओं से वंचित रख दिया जाता है। उक्त गरीब परिवार की बात करते उन्होंने बताया कि परिवार में सिर्फ माता-पिता और तीन बेटियां ही हैं। बेटियों की मां ने लोगों के घरों का काम कर एक बेटी को बीएड करवाई और दूसरी एमएसई मैथ कर रही है।
इसके अलावा तीसरी लड़की भी अभी पढ़ाई कर रही है, परन्तु बेरोजगारी ने परिवार के सदस्यों की मुंह की रौनक छीन ली है। परिवार की मदद के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की टीम की तरफ से तुरंत राहत कार्य शुरू करना और नये सिरे से मकान बना कर देना प्रशंसनीय है। इस मौके मिट्ठू सिंह, लक्खा सिंह बप्पियाना, उमराव, प्रेम कुमार, गुरजीत सिंह, सुरेश कुमार सिंगला, जगदेव सिंह, अमर , डॉ. जसपाल पाली, मनीष कुमार, रिंकू, सुनील कुमार बत्तरा, पवन कुमार, अश्वनी कुमार, मूर्ति देवी, मनजीत शर्मा, मंजू रानी, गुरजीत कौर, सोना रानी का भी सहयोग रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।