मलोट (सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों में हमेशा ही बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है और बुधवार को भी स्थानीयमहावीर नगरी के एक जरुरतमंद परिवार को आशियाना मुहिम के अंतर्गत कुछ ही घंटों में मकान बनाकर खुले आसमान नीचे रहते परिवार का फिक्र मिटा दिया। इस बारे में जानकारी देते 45 मैंबर यूथ पंजाब राहुल इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, जिम्मेवार गुरभिन्दर सिंह इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सांं, सुजान बहन नगमा इन्सांं, बहन रीटा गाबा इन्सांं, जोन के भंगीदास राजू इन्सांं, रथड़ियां के भंगीदास शीशपाल इन्सां, बलदेव सिंह इन्सां गाँव मलोट ने बताया कि सुनीता रानी इन्सां पत्नी नरेश कुमार इन्सां निवासी महावीर नगर, मलोट अपना मकान बनाने में असमर्थ थे और मकान बनाने के लिए अपील की तो ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने कुछ ही घंटों में उक्त परिवार को 13 बाई 10 के दो कमरे और एक बाथरुम बनाकर दिया।
जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लॉक मलोट की साध-संगत हमेशा ही पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए बढ़-चढ़कर मानवता भलाई के कार्य कर रही है और आगे से भी करती ही रहेगी। मिस्त्रियों की सेवा भी प्रशंसनीय : इस मौके मिस्त्री रेशम सिंह इन्सां किंगरा, काला सिंह इन्सां व गुरजीत सिंह इन्सां भंगीदास झोरड़, सुक्खा सिंह इन्सां, अमरीक सिंह और शमिन्द्र सिंह कराईवाला, देवी लाल इन्सां और जगदेव सिंह इन्सां गाँव मलोट ने भी प्रशंसनीय सेवा की।
सेवादारों ने भी की बा-कमाल सेवा
भीषण गर्मी के बावजूद सेवादार बिंटू इन्सां, अनिल इन्सां, भजन लाल इन्सां और सुखविन्दर सिंह इन्सां रथड़ियां, सुनील इन्सां, करनदीप सिंह और लखवीर सिंह इन्सां गांव मलोट के अलावा बहनें बलजीत कौर इन्सां, प्रवीन इन्सां, सुमन इन्सां, बंटी इन्सां, सुमन इन्सां, अनुराधा इन्सां, नेहा इन्सां, शारधा इन्सां, बबली इन्सां, सुनीता इन्सां, बिन्दर इन्सां रथड़ियां, संतोष इन्सां, कमलेश इन्सां, नछतर इन्सां, सुखमन्दर इन्सां, रानी इन्सां, पूजा इन्सां, प्रदीप इन्सां, गुरविन्दर इन्सां, पुष्पा इन्सां, नीलम इन्सां, ममता इन्सां, राममूर्ति और लक्ष्मी इन्सां ने भी बा-कमाल सेवा की
परिवार ने किया पूज्य गुरुजी का धन्यवाद
साध-संगत द्वारा मकान बनाकर देने के लिए सुनीता रानी इन्सां पत्नी नरेश कुमार इन्सां ने जहाँ पूजनीय गुरुजी का धन्यवाद किया, वहीं ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों और साध-संगत का धन्यवाद करते कहा कि उनके दो कमरे खस्ता हालत की वजह से बारिश के कारण गिर चुके थे और लगभग डेढ़ महीने से वह खुले आसमान नीचे रह रहे थे और उनके घर का सामान कुछ खुले आसमान नीचे पड़ा था और कुछ सामान पड़ोसियों के घर रखा हुआ था परंतु आज साध-संगत ने कुछ ही घंटों में मकान बनाकर दिया जिससे वह अब अपने बच्चों के साथ बेफिक्र होकर छत नीचे रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।