सराहनीय। डेरा श्रद्धालुओं ने पक्षियों के लिए रखे पानी के कटोरे और दाना
- जरूरतमंदों को राशन भी किया वितरित
भीखी(सच कहूँ/डी.पी. जिन्दल)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक भीखी के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा आर्थिक पक्ष से कमजोर परिवारों की जरूरत को देखते और पड़ रही गर्मी के मद्देनजर 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया है, जबकि पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 50 से अधिक मिट्टी के कटोरे अलग-अलग स्थानों पर रखे गए हैं। जानकारी देते ब्लॉक पंद्रह मैंबर जिम्मेदार जगदेव सिंह ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र स्थापना माह को मुख्य रखते साध-संगत की ओर से 138 मानवता भलाई के कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत आज शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की ओर से 20 परिवारों को राशन दिया गया है और 50 से अधिक मिट्टी के कटोरे अलग-अलग स्थानों पर रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन कटोरों में साध-संगत की ओर से पानी प्रतिदिन रखा जाएगा, जिससे गर्मी के मौसम दौरान पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। जगदेव सिंह इन्सां ने बताया कि साध-संगत की ओर से पहले भी अपनी अपनी, छतों और उचित स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी और दाने डालने का प्रबंध किया हुआ है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के उक्त कार्य करने मौके शहरी भंगीदास दर्शन सिंह इन्सां, यूथ वैलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार अमर सिंह और पवन कुमार, जिला सुजान बहन मंजू रानी इन्सां,मनजीत शर्मा इन्सां के अलावा सेवादार चरनजीत इन्सां, कुलविन्दर सिंह इन्सां और संसारी लाल इन्सां भी उपस्थित थे। इस मौके ब्लॉक के सरप्रस्त मा. गुरचरन सिंह इन्सां और प्रेम कुमार इन्सां ने साध-संगत द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए साध-संगत की हौसला अफजायी की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।