गुम हुए बेटे से मिलने के लिए तड़प रही थी मां, डेरा श्रद्धालुओं ने मिलवाया, मां बोली मेरे लिए फरिश्ते हो आप

Kurukshetra News
Kurukshetra News : गुम हुए बेटे से मिलने के लिए तड़प रही थी मां, डेरा श्रद्धालुओं ने मिलवाया, मां बोली मेरे लिए फरिश्ते हो आप

कुरुक्षेत्र (सच कहूं/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: परदेश में जाकर बेटा गुम हो जाए तो मां पर क्या बीतेगी इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है और जब उस गुम हुए बेटे को कोई उससे मिलवा दे तो उससे बड़ा फरिश्ता कोई इस जहां में नजर नहीं आता। ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में देखने को मिला। जब डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं बाबा रामदास, जोगिंद्र, मोहनलाल व ओमप्रकाश को सेवा कार्य के दौरान सड़क पर एक मंदबुद्धि युवक दिखाई दिया और गाड़ी को रोक कर जब उन्होंने उस युवक से उसके परिवार के बारे में जानना चाहा तो वह बताने में असमर्थ था। Welfare Work

ऐसे में डेरा श्रद्धालुओं ने मंदबुद्धि उस युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और धूराला स्थित डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में ले गए जहां पहले उसके बढ़े हुए बाल कटवाए व उसे अपने बच्चों की तरह नहलाकर नए कपड़े पहनाए। इस दौरान उसे युवक को डेरा श्रद्धालुओं ने खूब लाड प्यार किया वह खाना भी खिलाया। बस फिर क्या था अब युवक के परिजनों की तलाश शुरू करनी थी। श्रद्धालुओ ने अपने दायरे में उस लड़के की फोटो को वायरल किया। ताकि जल्द से जल्द युवक के परिवार का पता चल सके और उसके परिजनों से मिलवाया जा सके। Welfare Work

डेरा श्रद्धालु बाबा रामदास ने बताया की पूज्य गुरु जी की रहमत से रात्रि के समय ही डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का यह अभियान पूरा हुआ और गुम हुए युवक के परिजनों का पता मालूम पड़ा। पता लगा कि शाहाबाद के नजदीकी गांव हबाना में एक परिवार बिहार से आकर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहा है जिनका 18 वर्षीय बेटा पंकज मंदबुद्धि है और घर से गायब है। पिछले कई दिनों से यह परिवार अपने बेटे को ढूंढ रहा है लेकिन मिल नहीं रहा। परिवार को जब यह पता चला कि उनका बेटा सुरक्षित है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और अपने बेटे से मिलने के लिए लालायित हो उठे।

अपने बेटे से मिल खुशी से झूम उठी मां | Welfare Work

रविवार को अपने बेटे पंकज को लेने के लिए उसकी मां रेखा और भाई सितरंजन पहुंचे। अपने बेटे को इतनी अच्छी हालत में देखकर मां की आंखों से आंसू छलक आए और कहा की धन्य है डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु जो पूज्य गुरु जी की प्रेरणा पर चलते हुए लगातार इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं। वह यह बोलकर वर्णन नहीं कर सकते कि उनके बेटे से मिलकर उन्हें किस प्रकार की खुशी मिली है और यह सेवादार हमारे परिवार के लिए फरिश्ते से भी ऊपर हैं।

यह भी पढ़ें:– Get rid of Bad Breath: मुंह की बदबू के कारण बन रही हैं आपसी दूरियाँ तो आज ही करें ये उपाय!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here